Healthy Lifestyle Tips ; जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है। तब से लोग पहले के मुकाबले अपनी सेहत को लेकर ज़्यादा जागरूक हो गए हैं। डाइट से लेकर कसरत तक, लोग वो सभी काम कर रहे हैं, जिससे वे सेहतमंद रहें और किसी भी प्रकार की बीमारिया ना हो। हालांकि, एक अच्छी सेहत के लिए सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज़ ही नहीं बल्कि लाइफस्टाइल में भी बदलाव लाने की ज़रूरत होती है।जिसमें उठने और सोने का समय, खाना खाने का समय, कसरत का समय, स्वस्थ वज़न बनाए रखना और स्ट्रेस से दूर रहना शामिल होता है। एक अच्छी लाइफस्टाइल को अपनाने से आपका वज़न सही रहेगा और आप हर दम तंदुरूस्त रहेंगे।
तो आइए जानें ऐसे 6 आसान तरीके जिनकी मदद से आप अपनी सेहत और लाइफस्टाइल दोनों में अच्छे बदलाव ला सकते हैं।
- सुबह जल्दी उठना
सुबह जल्दी उठने की आदत आपको कई तरह से फायदे पहुंचाएगी। सुबह वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा ज़्यादा होती है, जो सूरज उगने के बाद कम होने लगती है। इसलिए अगर आप सुबह जल्दी उठेंगे तो काफी अच्छा ओर ताजा महसूस करेंगे।
- वर्कआउट ज़रूर करें
दिनभर काम करने के लिए आपके शरीर को ताकत की ज़रूरत होती है। यही वजह है कि सुबह जल्दी उठकर व्यायाम करने की आदत आपका स्टैमिना बढ़ाएगी और आपको एनर्जी देगी। साथ ही आप मानसिक तौर पर भी स्वस्थ और मज़बूत बनते हैं। और खुद को स्वस्थ महसहूश करोगे।
- हेल्दी नाश्ता करें
कई लोगों की आदत होती है की वह सुबह का नाश्ता नहीं करते और सीधे दिन का खाना खाते हैं। नाश्ता छोड़ने की आदत को बदलें, और सुबह व्यायाम करने के बाद भरपेट नाश्ता करें। ये आपको पूरे दिन काम करने की एनर्जी देगा।
- रात का खाना देर से न खाएं
हम कोशिश करें कि रात का खाना 8 बजे के बाद न खाएं। साथ ही खाना खाते ही न सोएं। खाना खाने और सोने में कम से कम 2-3 घंटे का समय होना चाहिए ताकि खाने को पचाने का अच्छा समय मिल जाए।
- बाहर का खाने से बचे
बाहर का खाना स्वादिष्ट ज़रूर लगता है, लेकिन इसे जितना हो सके कम खाएं। ज़्यादा से ज़्यादा घर का बना सादा खाना खाएं, ताकि आपका पाचन अच्छा रहे, बीमारियों से दूर रहें और ओवरऑल हेल्थ बनी रहे। बाहर के खाने से हमारे स्वास्थ पर बहुत बुरा प्रभाव पढ़ता है।
- समय से सोएं और पूरी नींद लें
यदि आप जल्दी उठते हैं, तो रात को देर तक न जागें। जल्दी सोने की आदत डालें। इससे आपके शरीर को पूरा आराम मिल जाएगा और साथ ही कैलोरी बर्न करना भी आसान होगा। एक स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग़ के लिए कम से कम 8 घंटे की नींद ज़रूर पूरी होनी चाहिए।