आतंकियों के खिलाफ हाल ही में हुए सफल Operation Sindoor के बाद, भारत ने International level पर एक और diplomatic पहल की है। सरकार ने फैसला किया है कि सभी प्रमुख दलों के सांसदों को शामिल करते हुए 7 all-party delegations विदेश दौरों पर भेजे जाएंगे। इन दौरों का उद्देश्य हालिया पहलगाम आतंकी हमले और Operation Sindoor को लेकर भारत का पक्ष International stage पर मजबूती से रखना है।
इस पहल के ज़रिए भारत, पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठे प्रचार का करारा जवाब देना चाहता है और cross-border terrorism की हकीकत को International community के सामने लाना चाहता है।
हर delegation में 5 सांसद होंगे और सभी प्रमुख दलों को representation दिया गया है। इनका नेतृत्व BJP से रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस से डॉ. शशि थरूर, DMK से कनिमोळी, NCP-SP से सुप्रिया सुळे, JDU से संजय झा और शिवसेना से डॉ. श्रीकांत शिंदे करेंगे।
इसके अलावा संभावित सदस्यों में अनुराग ठाकुर, अपराजिता सारंगी, सुदीप बंद्योपाध्याय (TMC), सस्मित पात्रा (BJD), जॉन ब्रिटास (CPI-M) और असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) के नाम भी शामिल हैं। ये delegations South Africa, Britain, Qatar और United Arab Emirates (UAE) जैसे देशों का दौरा करेंगे और International stage पर भारत के पक्ष को सामने रखेंगे।
भारत की यह पहल दिखाती है कि देश terrorism के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और दुनिया के सामने अपना पक्ष साफ़ तौर पर रखना चाहता है। इन delegations में ऐसे सांसदों को शामिल किया जा रहा है जो अच्छे वक्ता हैं और देश की छवि को International stage पर मजबूती से पेश कर सकते हैं। यह कदम निश्चित ही देशहित में है और भारत की diplomatic strength को और मज़बूत करेगी।