झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ में 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान PM मोदी लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। आदिवासी वर्ग पर ध्यान केंद्रित करते हुए यह रैली आयोजित की है। इससे पहले भी PM मोदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान शहडोल से लेकर झाबुआ अंचल तक आदिवासी वर्ग को संबोधित किया था।
कौन-कौन सी सौगतें देंगे प्रधानमंत्री ?
प्रधानमंत्री झाबुआ में ‘सीएम राइज स्कूल’ का शिलान्यास करेंगे। इस स्कूल में छात्रों को स्मार्ट क्लास, ई-लाइब्रेरी आदि जैसी कई सुविधाए दी जाएगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि, जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा उनमें ‘तलावड़ा परियोजना’ शामिल है, जो धार और रतलाम के एक हजार से अधिक गांवों के लिए पेयजल योजना है। इसके अलावा झाबुआ की 50 ग्राम पंचायतों के लिए ‘नल जल योजना’ भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे लगभग 11,000 घरों को नल का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
रेल परियोजनाओं का उद्घाटन
कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें रतलाम रेलवे स्टेशन और मेघनगर रेलवे स्टेशन को फिर से बनाया जाएगा। इन स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तैयार किया जाएगा। जो रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी, उनमें इंदौर-देवास-उज्जैन सी केबिन रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजना भी शामिल हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 3,275 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसमें हरदा-बैतूल को फोर लेन किया जाएगा।
‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना’
प्रधानमंत्री ‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना’ के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रुपये जारी करेंगे। इस राशि का उपयोग आंगनवाड़ी भवन, राशन की दुकानों, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूलों मे अधिक कमरो का निर्माण जैसे कई अन्य कार्य करेंगे।