रांची। झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर इस समय वोटिंग चल रही है। लातेहार में वोटिंग के दौरान नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। कोयला ढोने वाले पांच हाइवा (बड़े ट्रकों) को आग लगा दी गई। कोयला कंपनी से लेवी लेने के लिए नक्सलियों ने धमकी दी। जेपीसी नक्सली संगठन ने ट्रकों को हेरगंज के जॉनी गांव में आग लगाने के बाद वोट डालने वालों को धमकाया है।
गोड्डा में वोटिंग नहीं
गोड्डा विधानसभा सीट के बूथ 163 पर वोटिंग कंट्रोल यूनिट में खराबी आने से वोट नहीं डाले जा सके हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी दी गई है।
528 उम्मीदवारों की किस्मत दावं पर
झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के वोटिंग में 528 उम्मीदवारों की किस्मत दावं पर है। 14218 मतदान केंद्रों में 2414 शहरी और 11804 गांवों में बनाए गए हैं। भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, कल्पना सोरेन, अपर्णा सेनगुप्ता, सीता सोरेन, हेमंत सोरेन ने सुबह वोट डाले।
मुरादाबाद के कुंदरकी में हंगामा
उत्तरप्रदेश की मुरादाबाद कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और उनके समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया। उन्होंने पोलिंग बूथ पर बेरिकेडिंग होने का विरोध वोटिंग करवा रही टीम से बहसबाजी की और ये हंगामा लंबे समय तक चलता रहा।