अंतरराष्ट्रीय खेल जगत से अचानक एक चौंकाने वाली खबर आई, जब दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Marcus Stoinis ने एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इस घोषणा से उनके ऑस्ट्रेलियाई फैंस के साथ साथ दुनियाभर के समर्थकों में भी हैरानी फैल गई है।
अचानक लिया गया निर्णय!
यह निर्णय अधिक चौंकाने वाला इसलिए भी है, क्योंकि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में वो ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। Stoinis अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी तथा उम्दा गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते है।
उत्तम एकदिवसीय करियर!
2015 में एकदिवसीय मैचों में पदार्पण करने वाले Stoinis ने 71 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 26.69 की औसत से 1495 रन बनाए है। उनके नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक है तथा उनका सर्वाधिक स्कोर 146* है जो उन्होंने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध बनाया था। गेंदबाज़ी में भी उनके नाम 43.12 की औसत से 48 विकेट दर्ज है। हालांकि Stoinis ने अबतक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
एक अच्छे करियर का समापन!
उन्हें यह दुःखद घोषणा करते हुए कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया के लिए एकदिवसीय क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में मैदान पर बिताए गए हर पल के लिए आभारी हूं। अपने देश का उच्चतम स्तर पर प्रतिनिधित्व करना एक ऐसा अनुभव है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। यह आसान निर्णय नहीं था मगर मेरे लिए वनडे से दूर जाने और अपने करियर के अगले अध्याय पर ध्यान देने का अच्छा समय है।”
T-20 क्रिकेट पर फोकस!
Marcus Stoinis 2023 विश्वकप और 2021 T-20 विश्वकप जीतने वाली Australia टीम का हिस्सा थे, वहीं 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के Cricketer of the Year चुने गए थे। IPL में भी Stoinis Delhi Capitals और Lucknow Super Giants की ओर से खेल चुके है। हालांकि Stoinis T-20 क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे और उन्होंने यह कदम क्रिकेट के इस प्रारूप पर अधिक ध्यान देने के लिए ही लिया गया है।
हेड कोच की प्रतिक्रिया!
उनके इस निर्णय पर मुख्य कोच Andrew McDonald ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “वे पिछले एक दशक से हमारी टीम का बेहद ज़रूरी हिस्सा रहे है। वे एक शानदार खिलाड़ी है तथा अपनी उपलब्धियों के लिए बधाई के पात्र है।”
चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़ी मुश्किलें!
इस कदम से ऑस्ट्रेलिया के लिए आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में समस्या उत्पन्न हो गई है। कप्तान Pat Cummins टखने की चोट से झुझ रहे है, वहीं Mitchell Marsh पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए है। Josh Hazlewood भी साइड स्ट्रेन से ऊबर नहीं पाए है। यदि कोई बेहतर रिप्लेसमेंट नहीं मिला तो टीम के लिए आगे की राह कठिन हो सकती है।