दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए Champions Trophy के रोमांचक final में भारत ने New Zealand को 4 विकेट से हराकर 7वीं ICC Trophy अपने नाम की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एक साल के भीतर दूसरा ICC खिताब जीता।
Rachin की आक्रामक शुरुआत
New Zealand ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। Will Young (15) और Rachin Ravindra (37) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। Rachin शुरू से ही आक्रामक खेलते हुए नज़र आ रहे थे। उनकी बल्लेबाज़ी देखते हुए एक वक्त ऐसा भी लग रहा था कि टीम 300 के स्कोर तक पहुंच सकती हैं। मगर Kuldeep Yadav ने भारत की वापसी कराई और इस खतरनाक लग रहे खिलाड़ी को आउट कर दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। अनुभवी Kane Williamson (11) और Tom Latham (14) के स्कोर पर चलते बने। भारतीय गेंदबाज़ों ने New Zealand के बल्लेबाज़ों को बहुत हद तक बांधे रखा। Daryl Mitchell ने 63 रनों की पारी खेली पर वो भी 103 गेंदों में आई जिसमें केवल 3 चौके थे। Glenn Phillips ने 34 का योगदान दिया। आखिर में Michael Bracewell ने ताबड़तोड़ 53* रन बनाए जिसके दम पर New Zealand 251 तक पहुंच पाई।
Spinners ने कसा शिंकजा
Final में spinners ने कमाल कर दिखाया, जहां उन्होंने economical गेंदबाज़ी करते हुए New Zealand को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। Varun Chakravarthy और Kuldeep Yadav ने 2-2 विकेट लिए, वहीं Ravindra Jadeja और Mohammed Shami को 1-1 सफलता मिली।
Rohit की करारी शुरुआत
252 का पीछा करने उतरी भारत को Rohit Sharma (76) और Shubman Gill (31) ने तेज़ शुरुआत दिलाई। Rohit तो इस मैच में अलग ही form में दिखाई दे रहे थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर दी थी। एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि भारत बड़ी आसानी से जीत जाएगा, लेकिन Michael Bracewell ने Virat Kohli का बड़ा विकेट लेकर भारतीय फैंस की दिल की धड़कनों को तेज़ कर दिया। एक समय लग रहा था कि मैच में उलटफेर हो सकता हैं। मगर Shreyas Iyer ने एक बार फिर टीम को संभाल लिया। उन्होंने 48 रन बनाकर एक मुश्किल वक्त से भारत को बाहर निकाला। Axar Patel ने 29 और Hardik Pandya ने 18 रन बनाए। अंत में KL Rahul (33*) ने धैर्य के साथ खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
New Zealand की गेंदबाज़ी
New Zealand की ओर से Mitchell Santner और Michael Bracewell ने 2-2 विकेट झटके। Rachin Ravindra और Kyle Jamieson को 1-1 विकेट मिला।
भारत: Champions Trophy का बादशाह
भारत ने Trophy जीतकर एक नया इतिहास रच दिया हैं। मज़बूत Australia को पछाड़ते हुए भारतीय टीम ने तीसरी बार Champions Trophy अपने नाम की और इस Tournament की सबसे सफल टीम बन गई। अब टीम 2 T-20 वर्ल्ड कप, 2 वनडे वर्ल्ड कप और 3 Champions Trophy जीत चुकी हैं। भारत की नज़रें अब 2027 के वनडे विश्वकप पर टिकी होंगी।
Rachin बने Player of the Tournament
New Zealand भले ही final हार गया हो, लेकिन उसके खिलाड़ी Rachin Ravindra को Player of the Tournament का खिताब मिला। वे 263 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे। New Zealand के ही Matt Henry ने सबसे ज़्यादा 10 विकेट लिए।