IPL के El Clásico कहे जाने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की। ये मैच MA Chidambaram Stadium में खेला गया और मुंबई ने लगातार 13वें IPL सीज़न में अपना पहला मैच हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया।
मुंबई की कमज़ोर बल्लेबाज़ी
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, जो कि सही फैसला साबित हुआ। मुंबई की बल्लेबाज़ी शुरु से ही कमज़ोर नज़र आई। Rohit Sharma 0 के स्कोर पर ही आउट हो गए। IPL में अब तक उनके 18 ducks हो चुके हैं, जो कि एक चौंकाने वाली बात हैं। Will Jacks भी 11 और Ryan Rickelton सिर्फ 13 रन ही बना पाए। इसके बाद Tilak Varma (31) और Suryakumar Yadav (29) की पारियों के कारण टीम कुछ हद तक संभली। आखिर में Deepak Chahar (28*) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की, जिसके कारण मुंबई 155 के स्कोर तक पहुंच सकी।
Noor Ahmad की शानदार गेंदबाज़ी
चेन्नई के लिए अपना पहला मैच खेल रहे Noor Ahmad ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। उन्होंने सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा Khaleel Ahmed ने 3 विकेट लिए। Nathan Ellis और Ravichandran Ashwin को एक-एक सफलता मिली।
Rachin-Ruturaj ने दिखाया कमाल, Dhoni की झलक भी
156 के औसत लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही। Impact player के तौर पर उतरे Rahul Tripathi सिर्फ 2 के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद कप्तान Ruturaj Gaikwad (53) और Rachin Ravindra (65*) ने टीम को बड़े आराम से संभाल लिया। एक समय मैच चेन्नई के पक्ष में एकतरफा भी लग रहा था। लेकिन चेन्नई-मुंबई के मैच हमेशा ही रोमांचक होते हैं और इस मैच भी कुछ वैसा ही हुआ। बीच में Shivam Dube (9), Deepak Hooda (3) और Sam Curran (4) बनाकर आउट हो गए जिससे मैच फंसने लगा। लेकिन Rachin एक छोर पर टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। इनके अलावा Ravindra Jadeja ने 17 रन का योगदान दिया। अनगिनत लोगों के दिलों की धड़कन MS Dhoni भी बल्लेबाज़ी करने उतरे। उन्होंने सिर्फ दो गेंदें ही खेली और एक भी रन नहीं बनाया। मगर crease पर उनकी मौजूदगी से ही कई लोगों के ticket का पैसा वसूल हो गया।
Vignesh का अच्छा प्रदर्शन
मुंबई की ओर से debut कर रहे खिलाड़ी और impact player Vignesh Puthur ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए। इनके अलावा Will Jacks और Deepak Chahar को एक-एक विकेट मिला। Noor Ahmad को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए Man of the Match का खिताब मिला।