IPL 2025 के पहले बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को उनके होम ग्राउंड M. Chinnaswamy Stadium पर 5 विकेट से हराया। 14 ओवर के इस मैच में बेंगलुरू की बल्लेबाज़ी फ्लॉप रही। वहीं पंजाब ने शानदार गेंदबाज़ी और संयमित बल्लेबाज़ी से लक्ष्य हासिल कर लिया। Chinnaswamy पर बेंगलुरू की यह लगातार तीसरी हार रही।
बेंगलुरू की बल्लेबाज़ी रही बेदम
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। बारिश के कारण मैच 14 overs का कर दिया गया था। इस मैच में बेंगलुरू की बल्लेबाज़ी बहुत ही खराब रही। Phil Salt (4) और विराट कोहली (1) जल्द ही पैवेलियन लौट गए। विस्फोटक Liam Livingstone (4) और जितेश शर्मा (2) भी कुछ खास नहीं कर सके। ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ों में सिर्फ कप्तान रजत पाटीदार ही कुछ कर सके। उन्होंने 23 रन की उपयोगी पारी खेली। क्रुणाल पंड्या भी 1 ही रन बना सके। इतनी मुश्किल हालत में एक बार फिर Tim David (50*) ने बेंगलुरू को संभाला। अंत तक not-out रहकर उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। निचले क्रम में मनोज भांडगे (1), भुवनेश्वर कुमार (8) और यश दयाल (0) भी कुछ योगदान नहीं दे पाए। पूरी टीम 14 overs में 9 विकेट खोकर सिर्फ 95 रन ही बना सकी।
पंजाब के गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन जारी
पिछले मैच की तरह इस बार भी पंजाब की गेंदबाज़ी शानदार रही। युज़वेंद्र चहल और Marco Jansen ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह और हरप्रीत ब्रार को भी 2-2 सफलताएं मिली। Xavier Bartlett ने एक विकेट अपने नाम किया।
नेहल वढेरा की ठोस पारी से पंजाब ने मारी बाज़ी
96 रन के साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत भी ठीक ही रही। प्रियांश आर्य (16) और प्रभसिमरन सिंह (13) ने पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े। कप्तान श्रेयस अय्यर 7 के ही स्कोर पर चलते बने। Josh Inglis (14) और शशांक सिंह (1) भी जल्द ही आउट हो गए, जिससे मैच कुछ देर के लिए रोमांचक हो गया। हालांकि नेहल वढेरा (33*) ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। पंजाब ने 12.4 overs में 5 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया।
बेंगलुरू की ओर से Josh Hazlewood सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। उनके अलावा अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट हासिल किए। बाकी किसी भी गेंदबाज़ को सफलता नहीं मिली।
निष्कर्ष
चाहे बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, पंजाब इस season में अलग ही स्तर का प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं बेंगलुरू के साथ एक विचित्र सी समस्या हैं। वे अपने ही होम ग्राउंड M. Chinnaswamy Stadium में लगातार हार का सामना कर रही हैं। बेंगलुरू को अब तीन हार मिली हैं और तीनों इसी मैदान पर हुई हैं। बेंगलुरू को टॉप-4 में अपनी दावेदारी को मज़बूत करने के लिए इस कमज़ोरी पर काम करना होगा।