HPCA स्टेडियम में खेले गए इस high को मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर न केवल दो अहम points हासिल किए, बल्कि points table में भी मजबूत स्थिति बना ली। प्रभसिमरन सिंह की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाज़ी ने मैच का रुख तय किया। लखनऊ के बल्लेबाज़ लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहे, जबकि पंजाब ने दबदबा कायम रखते हुए शानदार जीत दर्ज की।
प्रभसिमरन की तूफ़ानी पारी, शशांक ने दिलाया शानदार Finish
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पंजाब की शुरुआत खराब रही जब प्रियांश आर्य (1) पर ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह (91) और Josh Inglis (30) ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। Josh के जाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (45) मैदान पर उतरे। वो सिर्फ 5 रन से अपनी half से चूक गए लेकिन उनकी इस पारी ने रनगति को बनाए रखा। प्रभसिमरन एक छोर पर टिककर शानदार बल्लेबाज़ी कर ही रहे थे दूसरे छोर से भी तेज़ पारियां देखने को मिल रही थी। हालांकि प्रभसिमरन सिर्फ 9 रन से अपना शतक चूक गए मगर उनकी ये पारी fans को याद रहेगी। नेहल वढेरा ने 16 और Marcus Stoinis ने 15* रन बनाए। उनके आउट होने के बाद शशांक सिंह (33*) ने टीम को बेहतरीन finish दिलाया। आख़िर में पंजाब ने 20 overs में 5 विकेट खोकर 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लखनऊ की महंगी गेंदबाज़ी
लखनऊ के सभी गेंदबाज़ महंगे साबित हुए, हालांकि आकाश सिंह सबसे किफायती और सफल रहे। उन्होंने अपने 4 overs में 30 रन देकर दो विकेट झटके। दिग्वेश सिंह राठी ने भी दो विकेट हासिल किए, लेकिन वे अधिक रन खर्च कर बैठे। प्रिंस यादव ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
लखनऊ की शुरुआत लड़खड़ाई, बडोनी और समद ने दिखाई थोड़ी उम्मीद
237 के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही। Aiden Markram (13) और Mitchell Marsh (0) बहुत जल्दी पैवेलियन लौट आए। टीम सिर्फ 16 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे मुश्किल वक्त पर Nicholas Pooran से उम्मीदें थी मगर वो भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान ऋषभ पंत (18) का बल्ला इस season चला ही नहीं हैं। विस्फोटक David Miller (11) भी कुछ nahi कर पाए। ऐसे मौके पर आयुष बडोनी (74) और अब्दुल समद (45) ने टीम को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर मैच में रोमांच ला दिया। जब तक ये दोनों क्रीज़ पर टिके थे, जीत की उम्मीद बरकरार थी। लेकिन उनके आउट होते ही लखनऊ की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। आवेश खान ने 19* रन बनाए। लखनऊ की टीम 20 overs में 7 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी और पंजाब ने 37 रन से ये मैच अपने नाम किया। प्रभसिमरन सिंह को उनकी बेहतरीन पारी के लिए Man of the Match चुना गया।
अर्शदीप की घातक गेंदबाज़ी, चहल रहे महंगे
अर्शदीप सिंह ने 4 overs में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। Azmatullah Omarzai ने 2 विकेट अपने नाम किए। Marco Jansen और युज़वेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया। हालांकि चहल के लिए दिन कुछ खास नहीं रहा, उन्होंने अपने 4 overs में 50 रन लुटा दिए।
श्रेयस की कप्तानी में पंजाब का प्रदर्शन सराहनीय
इस मैच को जीतने के साथ पंजाब 15 points के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम में जो positive बदलाव आए हैं, उनकी जितनी तारीफ की जाए, कम हैं। वहीं इस एक और हार के बाद लखनऊ के लिए स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण होती जा रही हैं।