Indian Premier League (IPL) खत्म होने के बाद भारतीय Team England का दौरा करने वाली हैं। 20 जून से 5 अगस्त तक चलने वाली इस Series में भारत 5 Tests खेलेगी। लंबे वक्त बाद ये पहला मौका होगा जब भारतीय Team विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर. अश्विन जैसे दिग्गजों के बिना मैदान पर उतरेगी। कहा जा सकता हैं कि फिर से पूरी Team को तैयार करने का वक्त आ गया हैं। Team की कप्तानी भी शुभमन गिल के हाथों में थामी गई हैं जो थोड़ा हैरान करने वाला हैं, क्योंकि Team में जसप्रीत बुमराह जैसा अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत होंगे। इस बार कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी होगी और कुछ नए खिलाड़ियों को Test में Debut करने का मौका भी मिलेगा। एक नज़र उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर!
साई सुदर्शन:
IPL 2024 और 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे सुदर्शन को इसका अच्छा फल भी मिला हैं। उन्हें इस बार Test Team में शामिल किया हैं। हालांकि Limited-Over Format में उनका प्रदर्शन ज़्यादा आकर्षित करने वाला हैं। इससे पहले 3 ODIs खेल चुके सुदर्शन ने 2 Half-Centuries की मदद से 162 रन बनाए हैं। वहीं उनके IPL Career की बात करें तो उन्होंने अब तक केवल 39 Matches खेले हैं जिसमें 48 से ऊपर की औसत से वे 1713 रन बना चुके है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 Centuries और 11 Half-Centuries निकली हैं। Test Format में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
करुण नायर:
करुण नायर की वापसी भारतीय Cricket प्रेमियों के लिए एक सुखद खबर है। घरेलू Cricket और हालिया IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें फिर से Test Team में जगह मिली है। लंबे वक्त के बाद करुण को ये मौका मिला हैं जिसे वो ज़रूर भुनाना चाहेंगे और Selectors और अपने आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे। एक बार फिर याद दिला दें कि करुण नायर उन कुछ गिने-चुने खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने Test Match में Triple Century बनाई हैं। उनके बनाए 303* रन आज भी दर्शकों के ज़हन में ताज़ा हैं और वे एक बार फिर कुछ वैसे ही खेल की उम्मीद करेंगे।
अर्शदीप सिंह:
T20Is में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके अर्शदीप सिंह अब Test में भी शुरुआत करने जा रहे हैं। अब तक 9 ODIs और 63 T20Is खेल चुका ये खिलाड़ी IPL में पंजाब किंग्स की ओर से भी उपयोगी प्रदर्शन कर रहा हैं। पंजाब Playoffs में पहुंच चुकी हैं और अपना पहला खिताब जीतना चाहती हैं। ऐसे अहम वक्त पर वे अपने इस खिलाड़ी से सबसे अच्छा प्रदर्शन ही चाहेगी। साथ ही अर्शदीप भी आने वाले दौरे में यादगार प्रदर्शन कर अपनी Team का गौरव बढ़ाना चाहेंगे।
अभिमन्यु ईश्वरन:
घरेलू Cricket में लंबे वक्त से Consistent बल्लेबाज़ी कर रहे अभिमन्यु Test Squad का हिस्सा रहे हैं, मगर उन्हें अब तक बल्ले से अपना कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला हैं। 100 से ज़्यादा First-Class और 89 List A Matches का अनुभव रखने वाला ये खिलाड़ी भारत के लिए अपना कमाल दिखाने को बेताब हैं और उम्मीद हैं इस दौरे पर दर्शकों को इनकी लाजवाब बल्लेबाज़ी देखने को मिलेगी।
यह England दौरा भारतीय Test Cricket में एक नई शुरुआत की तरह है। कप्तान के रूप में शुभमन गिल का चयन, युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन और दिग्गजों की गैरमौजूदगी, ये सब मिलकर एक ऐसा मंच बना रहे हैं जहां भविष्य की Test Team आकार ले रही है। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये नए सितारे विदेशी Conditions में खुद को साबित कर पाएंगे। एक बात तो तय है कि इस Series के बाद भारतीय Cricket के Test Format में एक नई कहानी की शुरुआत होगी।