IPL के ओवरडोस के बाद WTC फाइनल की वजह से टेस्ट क्रिकेट फिर एक बार चर्चा मे है। इसी बीच ESPN cricinfo ने आज तक कि सबसे बेहतरीन टेस्ट इंनिगस् पर एक सर्वे किया जिसके रिजल्ट आ चुके है वोटों के आधार पर ये रहीं आज तक कि सबसे बेहतरीन परियां।
- ब्रायन लारा vs ऑस्ट्रेलिया – साल 1999 मे ब्रायन लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट के चौथी पारी में नाबाद 153 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को 1 विकेट से यादगार जीत दिलाई थी। उनकी इस पारी को उन्ही की 375 और नाबाद 400* रन की पारियों से भी बेहतर माना जाता है।
- VVS लक्ष्मण vs ऑस्ट्रेलिया – जब भी कभी लक्ष्मण की बात होती है तो उनकी 2001 में 281 रनों की कोलकाता वाली पारी सुर्खियों में आ जाती है। इसी पारी की बदौलत द्रविड़ के साथ मिल कर लक्ष्मण ने कंगारुओं का घमंड तोड़ा था।
- कुशाल परेरा vs साउथ अफ्रीका – 2019 मे डरबन मे श्रीलंका के लिए आखिरी विकेट के लिए कुसल परेरा और विश्व फर्नांडो ने 78 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। यह जीते हुए टेस्ट मैच में चौथी पारी में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। कुशल ने इस मैच मे नाबाद 153 रन बनाये थे।
- काइल मेयर्स vs बांग्लादेश – लंबे लंबे छक्के मरने के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कायेल मेयर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ 2021 मे टेस्ट में एक मैच जिताऊ पारी खेलते हुए नाबाद 210 रन बनाए थे। वे डेब्यू टेस्ट में टीम की दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ था।
- बेन स्टोक्स vs ऑस्ट्रेलिया – 2019 मे बेन स्टोक्स द्वारा खेली गई 219 गेंदों में नाबाद 135 रनों की अविश्वसनीय पारी ने इंग्लैंड को 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की, जिससे यह टेस्ट इतिहास मे सर्वोच्च सफल रन चेजों मे से एक बन गया।
तो ये थी सबसे कठिन फॉर्मेट की सबसे कठिन परिस्थितियों मे खेलीं गई कुछ बेहतरीन परियां।