सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 रिलीज होने से पहले उनकी पहली फिल्म गदर;एक प्रेम कथा को एक बार फिर सिनेमाघरों रि-रिलीज किया गया है।इस फिल्म के 22 साल पूरे होने पर इसे दोबारा 9 जून को रिलीज किया गया है ताकि लोगों के दिल में एक बार फिर इस फिल्म की यादों को ताजा किया जा सके। 2001 में बनाई गई इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा है। दरअसल इस बार सनी देओल और अमीषा पटेल कि फिल्म 4k रेजोल्यूशन और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो फॉर्मेट में सिनेमाघरों में दिखाई देंगे। खास बात यह है की इसी साल 11 अगस्त को ही फिल्म का सीक्वल गदर 2 रिलीज होने वाला है। गदर के निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म के रिलीज होने से पहले ही बोल दिया था, कि वह इस फिल्म को कमाई के लिए दोबारा रिलीज नहीं कर रहे है। बल्कि इसलिए कर रहे है। ताकि 22 साल पहले रिलीज ये फिल्म दर्शकों के जेहन में ताजा हो जाए ।
गदर 2 की शूटिंग के दौरान सनी ने देखी गदर;एक प्रेम कथा
सनी कहते है –गदर फिल्म मेरे दिलोंदिमाग में आज भी ताजा है। हालांकि गदर 2 की तैयारियों के दौरान और शूटिंग के वक्त मैंने गदर इसलिए देखी की कहीं मैं तारा सिंह से दूर तो नहीं जा रहा हूँ। 22 साल पहले की तारा सिंह को हम वापस लेकर आ रहे है। मैं शुक्रगुजार हूँ कि यह भूमिका निभाने का मौका मुझे दोबारा मिल रहा है। सनी कहते है की जिस वक्त हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब वाह मौजूद कई लोग बोल रहे थे, की ये फिल्म नहीं चलेगी। यह फिल्म पंजाबी फिल्म जैसी लग रही है। लेकिन मुझे कहानी पसंद आई थी। क्योंकी एक आदमी जिसके अपने कुछ मूल्य और सपने है, उसने कभी नहीं सोचा था। कि एक राजकुमारी जैसी लड़की उसकी पत्नी बन जाएगी।
सनी देओल, अमीषा पटेल ने ट्वीट कर जाहिर की अपनी खुशी
एकप्रेम कथा की री-रिलीज को लेकर सनी देओल, अमीषा पटेल ने किया ट्वीट। गदर की स्टार एक्ट्रेस अमीषा पटेल ट्वीट करती है। इंतजार खत्म हुआ! 22 साल बाद कल 4K और डॉल्बी एटमॉस ने सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बड़े पर्दे पर वापसी कर ली है। वहीं सनी देओल ने लिखा- ’22 साल बाद तारा सिंह और सकीना की प्रेम कथा फिर से आ गई है आप सबके दिलों में अपनी जगह बनाने।
अनिल शर्मा ने भी किया ट्वीट
गदर के निर्देशक अनिल शर्मा ने भी ट्वीट कर गदर के री-रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर की है। निर्देशक लिखते है,’आज 22 साल बाद फिर से ये दिन आया है। जब हमारी #गदरएकप्रेमकथा फिर से रिलीज हो रही है। प्रशंसकों के लिए खुशी की बात है की बड़े पर्दे पर अनुभव शानदार होने वाला है, और हां आज हमारी सकीना का जन्मदिन भी है, जन्मदिन की शुभकामनाएं अमीषा पटेल जी भगवान आपका भला करे’।
9 जून को ही क्यों री -रिलीज हुई गदर
आपको बता दें कि अमीषा पटेल ने गदर में सकीना का किरदार निभाया था। जिसमे उनकी अहम भूमिका थी। 9जून को अमीषा पटेल का जन्मदिन था। जिसकी वजह से मेकर्स ने गदर की री रिलीज के लिए 9 जून का दिन चुना। उनके जन्मदिन पर गदर को री-रिलीज करके मेकर्स ने अमीषा के फैंस को यह खास तोहफा दिया है। अब गदर का दूसरा भाग आने वाला है जिसमें भी सनी देओल और अमीषा पटेल एक साथ दिखाई देंगे।