नई दिल्ली। महीनों से चली आ रही बृजभूषण सिंह और पहलवानों के बीच चल रही लड़ाई में ब्रज भूषण जीते देख रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को 2 अदालतों में चार्ज शीट दाखिल की है। एक चार्ज शीट 6 पहलवानों के आरोपों पर दाखिल की गई। दूसरी चार्ज सीट नाबालिग के यौन शोषण मामले में दर्ज की गई है! नाबालिक यौन शोषण मामले में 550 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल हो गई है। इसमें बृजभूषण को क्लीन चिट दे दी गई है। सबूत नहीं मिलने की बात कही गई है ।असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम शामिल किया गया है। बृजभूषण मामले में छह फायर महिला पहलवानों ने की थी और एक नाबालिक पहलवान के पिता ने दर्ज कराई थी।
पोक्सो से मुक्त होने के आसार
नाबालिक पहलवान के केस में दिल्ली पुलिस की जांच में यौन शोषण के सबूत नहीं मिलने की बात कही गई है । इसलिए केस को बंद किया जा रहा है । दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि पोक्सो मामले में हमने शिकायतकर्ता के पिता और खुद पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने के लिए कोर्ट से अपील कोर्ट से की है। नाबालिक पहलवान ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। बाद में बयान बदल दिया। ब कहा गया कि यौन शोषण नहीं कुश्ती ट्रायल में भेदभाव किया गया था। इस मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। वही तय होगा कि ब्रज भूषण के खिलाफ पोक्सो के तहत केस चलेगा या नहीं। अब तक हुए घटनाक्रम को देखकर तो लग रहा है कि बृजभूषण सिंह पोक्सो से मुक्त हो जाएंगे।