भारतीय टीम के ओपनर गौतम गंभीर अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा मे रहते हैं। उसी कड़ी को जारी रखते हुए गौतम गंभीर ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिससे भारतीय क्रिकेट जगत हिल गया है। गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गंभीर ने कहा है कि मीडिया और ब्रॉडकास्टर्स मिलकर किसी एक प्लेयर को हीरो बना देते हैं। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। दूसरे प्लेयर्स पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना चाहिए। गंभीर ने बिना नाम लिए एमएस धोनी पर एक बार फिर निशाना साधा उन्होंने कहा कि इस वर्ल्ड कप को जिताने में अकेले एम एस धोनी का योगदान नहीं था, जितना उन्हें बड़ा बना दिया गया है। गंभीर ने कहा कि हम दोनों ही बार अगर फाइनल में पहुंचे तो इसका काफी सारा श्रेय युवराज सिंह को भी मिलना चाहिए जिन्होंने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसा अनुमान लगाया जाता था कि गौतम गंभीर और एमएस के बीच के रिश्ते कुछ ठीक नहीं है. दोनों ही खिलाड़ियों की आपस में अब बनती नहीं है। इस बयान ने उस बात पर फिर से आग मे घी जैसा काम किया है।
1983 वर्ल्ड कप टीम पर भी कही बड़ी बात
गंभीर ने कपिल देव और 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर भी एक बड़ी बात कह दी। गंभीर ने कहा कि टीम से ऊपर प्लेयर रखने की शुरुआत तो 1983 से ही हो चुकी थी। जीतने के बाद हर कोई कपिल देव की बात करता है। मगर कितने लोग मोहिंदर अमरनाथ को याद करते हैं। मीडिया में हर बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सिर्फ कपिल पाजी की ही फोटो होती है। मोहिंदर अमरनाथ की परफॉर्मेंस उस वर्ल्ड कप में कैसी थी? वह फाइनल के मैन ऑफ द मैच थे। कभी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ उनकी भी फोटो मीडिया में दिखाई जानी चाहिए थी।
हरभजन सिंह ने भी दिया था गंभीर जैसा बयान
गंभीर ने भी डब्ल्यूटीसी की हार के बाद ऐसा ही बयान दिया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है ज्यादातर लोग यह बात नहीं कहेंगे, लेकिन यह सच्चाई है और दुनिया के सामने आनी चाहिए। हमारा देश टीम से के लिए नहीं कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के लिए जुनूनी है। हम खिलाड़ियों को टीम से बड़ा मानते हैं। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बाकी देशों में टीम बड़ी है, एक खिलाड़ी नहीं। यही वजह है कि हम लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं, क्योंकि हम टीम से ज्यादा एक खिलाड़ी से ऑब्सेस्सेड रहते हैं।”कुछ दिन पहले हरभजन सिंह ने भी एक फैन के ट्वीट के जवाब ऐसा ही कुछ लिखा था।
गंभीर ने साथी सहवाग और अन्य खिलाडियों को भी किया टार्गेट
दो दिन पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने नाम लिए बिना क्रिकेटरों के पान मसाला का विज्ञापन करने को शर्मनाक बताया। इंटरव्यू में जब उनसे क्रिकेटरों के पान मसाला का विज्ञापन करने के बारे में पूछा गया तो गंभीर ने कहा- घिनौना और निराशाजनक। सिर्फ दो शब्द कहना चाहूंगा। मैंने अपने जीवन में कभी ये नहीं सोचा था कि कोई खिलाड़ी एक पान मसाला की ऐड करेगा। उन्होंने बिना नाम लिए साथी खिलाड़ी सहवाग, गावस्कर और कपिल देव को उनके एड के लिए टार्गेट किया।