दिल्ली में बदमाश बेखौफ हैं। ना इन्हें पुलिस का डर है ना ही भीड़ का। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में दो बाइक सवार में 4 बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बीच सड़क में दो लाख रुपए की लूट की है। पीड़ित ने बताया कि, वो ओला कैब से कैश डिलीवरी के लिए जा रहा था। तभी बाइक सवारों ने टनल में कार रोककर लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, घटना 24 जून की है। जब उमिया एंटरप्राइजेज में डिलीवरी एजेंट का काम करने वाला युवक अपने एक सहयोगी के साथ गुड़गांव कैश पहुंचाने जा रहा था तब उन्होंने लाल किला के पास से एक ओला कैब किराए पर ली थी। जैसे ही रिंग रोड पर सुरंग में दाखिल हुए, तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 लोग अचानक से कार के आगे आ गए और बंदूक की नोक पर बैग छीन लिया, जिसमें 2 लाख रुपए कैश थे।
पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल के मुताबिक, मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 397 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ताओं और उमिया एंटरप्राइजेज के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि चारों बदमाशों ने हेलमेट का सहारा लेकर अपनी पहचान छुपाते हुए लूट को अंजाम दिया है। बदमाशों ने हेलमेट को मुखोटे की तरह इस्तेमाल किया है। 1.5 किमी लंबी सुरंग नई दिल्ली को सराय काले खां और नोएडा से जोड़ती है।
उधर, लगातार बढ़ रही इस तरह की घटना को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने भी केंद्र से जवाब मांगा है। एक ओर कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में दिन दहाड़े कुछ बाइक सवार आते हैं। कार रोकते हैं और कार सवार से 2 लाख रुपए लूट ले जाते हैं। देश की राजधानी में ये क्या हो रहा है।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना के बाद उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना से इस्तीफा मांगा है। केजरीवाल ने कहा कि एलजी को इस्तीफा देना चाहिए। किसी ऐसे व्यक्ति को उपराज्यपाल बनाएं जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा दे सके। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दें। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाता है।