सोशल मीडिया की दुनिया में एक अलग ही खेल चल रहा है। हाल ही में मेटा ने थ्रेड्स ऐप जारी किया है। कुछ समय पहले हि दो सबसे बड़े टेक टाइटन्स- ट्विटर बॉस एलन मस्क और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक दूसरे को केज मैच का चैलेंज दिया था।
क्या है यह केज मैच
पिछले साल, अक्टूबर में जब एलन मस्क ने ट्विटर ख़रीदा था, तबसे उन्होंने काफ़ी बदलाव किए है जो लोगो को कुछ ख़ास पसंद नहीं आये। इस बीच, मस्क ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के सीईओ, मार्क जुकरबर्ग को ‘केज मैच’ के लिए चैलेंज किया। इसका जवाब मार्क ने ‘सेंड मी लोकेशन’ कह कर दिया।
यह अभी तक तय नहीं है की यह फाइट सच में होगी या नहीं। कई लोगों का मानना है की यह एक तरह की मार्केटिंग है इंस्टग्राम के नये ऐप ‘थ्रेड्स, एन इंस्टाग्राम ऐप’ के लिये जो ट्विटर की तरह काम करेगा। ऐप आज लॉन्च हो चुका है। मेटा के कार्यकारिणी का यह भी कहना है कि ट्विटर को मस्क “समझदारी” से नहीं चला रहे है।
“थ्रेड्स, एन इंस्टाग्राम ऐप”
जुकरबर्ग का यह ऐप प्रामाणिकता में बढ़ावा और सभी सेवाओं में सुरक्षा का दावा करता है जो जुकरबर्ग के अनुसार ट्विटर ब्लू नहीं करता है। हालाँकि इस ऐप की विशेषताएँ ट्विटर से मिलती जुलती है पर मेटा इसे इंस्टाग्राम के नये तरह के प्रारूप का ही विस्तार कह रहा है।
उपयोगकर्ता कई सारे पोस्ट, जो एक दूसरे से जुड़े हुए है, उन्हें पोस्ट कर सकते है। यह ट्विटर में भी ‘थ्रेड्स’ के नाम से होता था। इंस्टाग्राम यूज़र्स को आकर्षित करने के लिए, इंस्टाग्राम ने ब्लू टिक का ऑप्शन भी दिया है। जिन इंस्टाग्राम यूज़र्स के पास ब्लू टिक है, उन्हें खुद ब खुद थ्रेड्स ऐप में भी ब्लू टिक मिल जाएगा।
कैसे होगा यह ऐप डाउनलोड
उपयोगकर्ता इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और अपनी इंस्टाग्राम आईडी से लॉग- इन कर सकते है। अगर आप पहले से इंस्टाग्राम से लॉग-इन कर रहे है तो थ्रेड्स आपसे बस अनुमति मांगेगा, मतलब आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स वापस नहीं डालना पड़ेगी।
कैसे इस्तेमाल करना है यह ऐप
हालाँकि मेटा इंस्टाग्राम को एक फोटो-शेयरिंग या मल्टीमीडिया प्लेटफार्म के रूप में रखता है, थ्रेड्स एक टेक्स्ट-आधारित वार्तालाप ऐप है। ऐसे कई ऐप पहले से भी है लेकिन यह बहुत ज़्यादा हद तक पुराने ट्विटर के समान है। प्रत्येक पोस्ट 500 अक्षरों तक लंबी हो सकती है और इसमें लिंक, फोटो और 5 मिनट तक के वीडियो शामिल हो सकते है।
उपयोगकर्ता यह भी नियंत्रित कर सकते हैं कि उनके थ्रेड्स पोस्ट का उत्तर कौन दे सकता है। थ्रेड्स पर किसी प्रोफ़ाइल को अनफॉलो, ब्लॉक, प्रतिबंधित या रिपोर्ट भी किया जा सकता है । इंस्टाग्राम पर अपने द्वारा ब्लॉक किया गया कोई भी अकाउंट खुद ब खुद थ्रेड्स पर भी ब्लॉक हो जाएगा। थ्रेड्स से कई सारी सुविधा गायब है जैसे की GIFS भेजना, क्लोज फ्रेंड मे एड करना, स्टोरीज़ डालना या डीएम करना।
थ्रेड्स की स्वयं एक वेबसाइट भी है जो की अभी लाइव नहीं हुई है। इंस्टाग्राम का यह ऐप इंडिया और पूरी दुनिया में लोगो को काफ़ी पसंद आ रहा है। इसके पहले इंस्टाग्राम की स्टोरी और क्लोज फ्रेंड्स की सुविधा भी लोगो को काफ़ी पसंद आई थी। क्या आपको लगता है इस ऐप का कोई ख़ास उपयोग होगा या यह बस ट्विटर को टक्कर देने के लिए जुकरबर्ग ने लॉन्च किया है?