बीसीसीआई की 19वीं अपेक्स काउंसिल मीटिंग संपन्न हुई। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से अब इंडिया की दो टीमें तैयार की जाएंगी। यही टीम रोटेशन मेथड के तहत आने वाली सीरीज़ में खेलेगी। साथ ही मीटिंग मे ‘कूलिंग ऑफ’ पीरियड, एशियन गेम्स जैसे मसलों पर भी चर्चा हुई। जानते हैं मीटिंग के कुछ अहम फैसलों के बारे मे।
एशियन गेम्स मे पुरुष टीम भी लेगी हिस्सा
सितंबर मे चीन मे एशियन गेम्स होने है, जिसके लिए apexभारतीय टीम को एशियाई खेलों में भेजने का फैसला हुआ है। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टीम इंडिया को चीन के हांगझू में होने वाले इए खेलों में भेजा जाएगा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मे भी इम्पैक्ट प्लेयर रूल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर लागू होगा टॉस से पहले टीमों को 4 सब्सटीट्यूट के साथ प्लेइंग 11 घोषित करनी होगी। मैच में किसी भी समय इम्पैक्ट प्लेयर को खिलाया जा सकेगा। साथ ही ओवर मे दो बाउंसर गेंद डाली जा सकती हैं।
दो फेज मे होगा स्टेडियमों का विकास
भारत मे इस साल होने वाले वर्ल्डकप के मद्देनजर बीसीसीआई देश में बने क्रिकेट स्टेडियमों को दो चरणों में अपग्रेड करेगी। पहले फेज में वे स्टेडियम हैं, जिनमें विश्व कप 2023 के मैच होने हैं और बाकी के मैदानों की बारी दूसरे फेज में आएगी, जब विश्व कप समाप्त हो जाएगा।
क्या विदेशी लीग मे खेल पायेंगे इंडियन प्लेयर?
रिटारमेंट खिलाड़ियों सहित इंडिया के दूसरे खिलाड़ी मौजूदगी के लिए विदेशी टी20 लीग में उनकी भागीदारी के संबंध में एक नीति तैयार करेगा। बता दें कि हाल के समय में देखा गया कि विदेशी लीग में खेलने को इच्छुक खिलाड़ी संन्यास जल्द लेकर विदेशी लीग में खेलने की चाह रख रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई अब एक नीति बनाएगा।