“पप्पू नही…स्मार्ट नेता हैं राहुल”
नई दिल्ली । भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए आरबीआई के पूर्व गवर्नर राम राजन ने कहा है कि राहुल गांधी पप्पू नहीं है, वह एक स्मार्ट नेता है। उनसे लंबी बातचीत की है। वह अच्छे इंसान भी है और जिज्ञासा भी रखते हैं कि नई चीज सीख सकें।
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में राजन ने यह भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक कठिन दौर से गुजर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ की। बोले कि वह एक कठिन काम कर रही है । मैं इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं।
छोटे दुकानदारों के बारे में राजन ने कहा कि यह हमारी अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है। हमें ऐसा माहौल और नीतियां बनानी चाहिए जो कि छोटे और मध्यम वर्ग के कारोबार को बढ़ावा दे सकें। ग्लोबल इकोनामिक ग्रोथ के मामले में राजन ने भारत और चीन की तुलना को गलत बताया उन्होंने कहा कि भारत इस समय दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमें अपने हालात के मुताबिक निर्णय लेना चाहिए। चीन क्या कर रहा है और कैसे कर रहा है। इसके बारे में फिलहाल हमें नहीं सोचना चाहिए।