कोलकाता। सोशल मीडिया पर ज्ञान देने के लिए चर्चित अमोघ लीलादास पर उन्हीं की संस्था इस्कॉन ने महीने भर का बैन लगा दिया है। आरोप है कि दास ने स्वामी विवेकानंद पर गलत बात कही। उनके इस बयान को किसी तरह ठीक नहीं कहा जा सकता, जिसमें उन्होंने विवेकानंद को मछली खाने वाला बताया था। अमोघ दास के वीडियो को देखा जाए, तो उसमें वो कहते सुनाई पड़ते हैं कि अगर स्वामी विवेकानंद मछली खाएं, तो क्या वे सिद्ध-पुरुष हैं, क्योंकि कोई भी सिद्ध-पुरुष मछली नहीं खाएगा। इससे मछली को भी दर्द होगा। सिद्ध-पुरुष के दिल में करुणा होती है। मुझे विवेकानंद की कुछ बातें मंजूर नहीं हैं। फुटबॉल खेलना, गीता पढऩे से बेहतर कैसे हो सकता है।
रामकृष्ण परमहंस पर भी बोले
अमोघ दास के इस प्रवचन वाली क्लिप में वो रामकृष्ण परमहंस के बारे में भी गलत बात कहते दिख रहे हैं। इस्कॉन के इस फैसले के बाद अब तक अमोघ की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। बताते हैं कि इंजीनियरिंग करने के बाद संत बने थे, इसलिए युवाओं का उनके लिए खासा लगाव है।