सावन के इस शिव महीने में इन दिनों कांवड़ियों कांवड़ लेकर जाते हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी है। कांवड़ियों की संख्या तीन करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस पवित्र माह में कोई कांवड़ उठाकर भगवान शिव को प्रसन्न कर रहा है, तो कोई व्रत आदि रखकर भोलेनाथ की कृपा पाने में जुटा है। ऐसे में कुछ शिव भक्त ऐसे भी हैं, जो कांवड़ियों की सेवा में लगे हैं। लेकिन लोग कही उनके ऊपर गाडियां चढ़ा रहे है, तो कही ट्रक कई इसी तरह में कई कांवड़ियों की मौत हो गई है। कई अलग-अलग सड़क हादसों में कांवड़ियों की मौत हो गई है।
दिल्ली में 4 कांवड़ियों की मौत
दिल्ली में कांवड़िये हादसे का शिकार हो गए है। दिल्ली के सिरसपुर के पास दो ट्रको की आमने सामने की टक्कर में 4 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और हादसे में करीब 14लोग घायल हो गए। एक ट्रक में 25 कांवड़िए सवार थे। ट्रक कांवड़ियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था। इसी दौरान जीटी करनाल रोड पर दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी।
हरियाणा में भी 5 कांवड़ियों की मौत
हरियाणा में दो अलग-अलग जगह सड़क हादसे में 5 कावड़ियों की मौत हो गई। कुरुक्षेत्र-कैथल और गोहाना क्षेत्र रोड पर कावड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों को तेज रफ्तार से कार और ट्रक ने कई लोगो को कुचल दिया, जिस हादसे में 5 कावड़ियों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हो गए।
हरिद्वार से गांव लौट रहे थे कांवड़ियों
हादसे का शिकार हुए गांव सुहेरती पिलानिया के रहने वाले थे, ये सभी लोग कांवड़ में हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे और तभी चिड़ाना गांव के पास हादसा हो गया। हादसे में लोगो के ऊपर जनरेटर गिरने से तीन कांवडिय़ों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल भी हुए है।