नेटफ्लिक्स ने कुछ वक्त पहले ही पासवर्ड शेयरिंग फीचर लागू किया गया था। जिसमें पासवर्ड शेयरिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस फीचर को आज से भारत में लागू किया जा रहा है। ऐसे में नेटफ्लिक्स यूजर्स आज के बाद से अपने घर के बाहर के लोगों के साथ नेटफ्लिक्स पासवर्ड को शेयर नहीं कर पाएंगे। इस रोलआउट के साथ कंपनी ने कई सारे नियम और शर्तें जोड़ राखी हैं।
हर 7 दिनों में करना होगा री-लॉगिन
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अब यूजर को अकाउंट एक्सेस करने के लिए हर 7 दिनों में वेरिफिकेशन कोड डालना होगा। यही नहीं, हर 31 दिन में कम से कम एक बार आपको अपनी प्राइमरी लोकेशन में अकाउंट को वाई-फाई से कनेक्ट करना होगा।
पासवर्ड शेयरिंग रोक से कंपनी को होंगे 2 फायदे
पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने से अब कंपनी को दो बड़े फायदे होने वाले हैं, एक तो यूजर बेस बढ़ेगे और दूसरी कंपनी की कमाई में भी होगी बढ़ोतरी।
अब तक हो रहा था कंपनी को घाटा
नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शन से कंपनी की कमाई होती है लेकिन पासवर्ड शेयरिंग जैसी समस्या से जूझने की वजह से कंपनी को घाटा झेलना पड़ रहा था। जैसे की माध्यम से समझें तो मान लीजिए किसी एक यूजर ने कंपनी का प्लान खरीद लिया और फिर इस व्यक्ति ने अपना पासवर्ड अपने किसी खास के साथ शेयर किया तो ऐसे में कंपनी को दूसरे यूजर से कमाई नहीं हो रही थी। पासवर्ड शेयरिंग से ना केवल कंपनी की कमाई पर असर पड़ रहा था बल्कि नेटफ्लिक्स के यूजर बेस बढ़ने के बजाय कम हो रहे थे।
पासवर्ड शेयरिंग पर रोक से बढ़े 6 मिलियन सब्सक्राइबर्स
भारत से पहले नेटफ्लिक्स अमेरिका समेत कई देशों में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा चुकी है और कंपनी के इस कदम का फायदा साफ देखा जा सकता है। हाल ही में पता चला है कि पासवर्ड शेयरिंग पर रोक से कंपनी के मिलियन सब्सक्राइबर्स बेस में इजाफा हुआ है।
100 देशों पासवर्ड शेयरिंग फीचर लागू
नेटफ्लिक्स की तरफ से इस साल मई में 100 देशों जैसे यूनाइटेड स्टेट, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रिया, सिंगापुर, मैक्सिको, ब्राजील में पासवर्ड शेयरिंग ऑप्शन को प्रतिबंधित कर दिया है। नेटफ्लिक्स के ग्लोबली करीब 6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। नेटफ्लिक्स की तरफ से ऐड सपोर्टेड सर्विस ऑफर की जा रही है। जिससे सस्ते में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का लुत्फ उठा पाएंगे।