भारत की दूसरी जीत,लेकिन क्वार्टर फाइनल मे सीधी एंट्री नही|
भारत ने एफआईअच हॉकी वर्ल्ड कप मे अब तक बहुत उम्दा प्रदर्शन किया है,भारत पूल डी मैच मे वेल्स को 4-2 से हराकर पूल में दूसरे स्थान पर रहा। पहले मैच मे शानदार जीत के साथ बाद भारत ने एक ड्रॉ खेला और वेल्स के खिलाफ अपने तीसरे मुकाबले मे भारत की ये दूसरी जीत थी| भारत को क्वार्टर फाइनल मे क्वालीफाई करने के लिए आठ गोल के अंतर से जीत की जरूरत थी, लेकिन भारत उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर पाया और वह पूल डी मे इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहा। लेकिन इस जीत ने भारत की आस को अभी भी जिंदा रखा है| भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक क्रॉस ओवर मैच खेलना होगा जिसे जीत वो अभी भी क्वार्टर फाइनल मे एंट्री ले सकता है | वहीं वेल्स अपने सारे मैचों मे पूरी तरह से आउट ऑफ सॉर्ट दिखे है ,क्योंकि उनके डिफेंस को इंग्लैंड और स्पेन ने पहले ही ध्वस्त कर दिया था| 15वीं रैंकिंग की टीम फिलहाल -9 गोल के अंतर के साथ चार्ट में सबसे नीचे रही और अब टूर्नामेंट मे उनका सफर खत्म समझ जा सकता है|
वेल्स के खिलाफ भारत के आकाशदीप सिंह (32वें और 45वें मिनट) ने दो गोल किए, जबकि शमशेर सिंह (21वें) और हरमनप्रीत सिंह (59वें) ने एक एक गोल किए। वेल्स के लिए गैरेथ फर्लांग (42वें) और जैकब ड्रेपर (44वें) ने एक एक गोल किए।
पूरा भारत मेंस टीम से उम्मीद लगा के बैठा है की न्यूजीलैंड से होने वाले क्रॉसओवर मैच को जीत भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना पाए|