इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को एक 22 साल के B.Tech स्टूडेंट की चाकू मार के हत्या कर दी। छात्र का नाम प्रभास उर्फ़ मोनू बताया जा रहा है। प्रभास अपने दोस्त टीटू, रचित, विशाल ठाकुर और हर्ष के साथ देर रात महाकालेश्वर टेम्पल, उज्जैन कार में दर्शन करने जा रहा था जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले में तान्या, छोटू, शोभित और ऋतिक को गिरफ्तार किया है। बुधवार को विजय नगर थाने पर मुख्य आरोपी तान्या ने सरेंडर किया था।
तान्या 19 साल की है जो खरगोन से इंदौर BBA करने आई थी और साथ ही एक प्राइवेट कंपनी में काम भी कर रही थी। पुलिस के अनुसार बचे 3 लोगों का पहले भी आपराधिक कार्य में नाम रह चुका है।
तान्या एक स्कूटी पर अपने तीन दोस्तों के साथ थी जब उन्होंने प्रभास की कार मैरियट होटल के सामने रोकी। कार में बैठे विशाल को वह पहले से जानती थी, उससे हाथ भी मिलाया। तान्या टीटू से प्यार करती थी और उसके अचानक रिश्ता तोड़ने से वह उससे बदला लेना चाहती थी। वह अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर काफ़ी समय से टीटू को ढुँढ रही थी, तभी उन्हें टीटू के उज्जैन जाने का पता चला। गिरफ्तारी में तान्या ने बताया कि उनका मकसद किसी की हत्या करना नहीं था। वह बस अपने एक्स बॉयफ्रेंड, टीटू को डराना चाहती थी। कार का कांच बंद था जिसके कारण टीटू बच गया पर कार के अचानक आगे बढ़ने से प्रभास को चाकू मार दिया। मृतक पूर्व विधायक गौतम टेटवाल का भांजा था। दिल के पास चाकू लगने से प्रभास की मौत हो गई।
छोटू और शोभित का कहना है कि कार रोकने वाला टीटू ही था। ऐक्टिवा पर तान्या को हमारे साथ देख कर टीटू अपशब्द बोलने लगा। हाथ पकड़ कर ज़बरदस्ती कार में बिठाने लगा। टीटू को डराने के लिए चाकू से वॉर किया पर वह पीछे हट गया। दूसरी बार वॉर किया तो वह फिर हट गया और चाकू प्रभास को जा लगा। पुलिस को टीटू के दोस्तों ने बताया कि यह वारदात होने के पहले भी तान्या और टीटू का लोटस चौराहा पर झगड़ा हुआ था वहाँ बहस होने के बाद वो लोग वहाँ से चले गये फिर तान्या ने मैरियट होटल के पास आ कर उनकी कार को रोका और यह दुर्घटना हो गई।