भारत में लोग मॉस सिनेमा देखना पसंद करते है। ऐसे में लोग अच्छे सिनेमा को भी इग्नोर कर देते है। एक समय ऐसा भी था जब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद ही हिट और फ्लॉप साबित होती थीं। लेकिन वो एक घिसा-पिटा Dialogue है न, ‘होनी को कुछ और ही मज़ूर था’। कुछ फिल्में अपने भाग्य में हार और जीत दोनों ही लिखवा कर लायी थीं।
- मदारी
फिल्म मदारी में इरफान खान ने एक ऐसे आम इंसान के किरदार को अदा कर रहे हैं जिसकी जिंदगी का हादसा, उसे देश के सिस्टम को सबक सिखाने के लिए मजबूर कर देता है। वह एक बड़े हादसे में अपना बेटा खो चुका है जिसके चलते उसकी जिंदगी का चैनो-अमन भी खो चुका है लेकिन उसके इस नुकसान की भरपाई देश की सरकार को कैसे करनी पड़ती है यही है इस फिल्म की कहानी। आम इंसान मदारी बन कैसे सिस्टम को नचाता है यही इस फिल्म में बयां किया जाएगा। निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है।
निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित मदारी एक सोशल थ्रिलर फिल्म है। जी5 पर उपलब्ध इस फिल्म में इरफान खान अहम किरदार में है। अच्छा कंटेंट होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
- शाहिद
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित शाहिद एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है। प्राइम वीडियो पर उपलब्ध शाहिद में राजकुमार राव, तिग्मांशु धूलिया, के के मेनन, प्रभलीन संधू और प्रबल पंजाबी लीड रोल्स में है। शाहिद की जब हत्या की गई तब उसकी उम्र थी मात्र 32 वर्ष।
शाहिद के साथ भी कुछ ऐसा ही घटा था जब 1992 में मुंबई में हुए दंगों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद वह पाकिस्तान स्थित काश्मीर के ट्रेनिंग केम्प में गया, लेकिन वहां उसे जल्दी ही समझ में आ गया कि अन्याय के खिलाफ लड़ने का यह सही रास्ता नहीं है। टाडा के कारण उसे सात वर्ष तिहाड़ जेल में बिताना पड़े।
- भावेश जोशी सुपरहीरो
भावेश जोशी सुपरहीरो एक विजिलेंस एक्शन ड्रामा फिल्म है। विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित यह भी एक आइकॉनिक फिल्म थी। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। भावेश जोशी, एक भारतीय सुपरहीरो की मूल कहानी, जो खुद को लड़ने और मुखौटा पहनने के लिए प्रशिक्षित करके, देश को साफ करने और सुधारने की अपने मारे गए दोस्त की इच्छा को पूरा करने के लिए निकलता है।
4. गुजारिश
ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने 13 साल पहले 2010 में गुजारिश में अभिनय किया था। यह फिल्म 19 नवंबर 2010 को रिलीज हुई थी, जिसे आलोचकों की काफी सराहना मिली थी। संजय लीला भंसाली ने त्रासदी-नाटक फिल्म का निर्देशन किया, जो एक लकवाग्रस्त व्यक्ति की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कानूनी तरीकों से अपना जीवन समाप्त करना चाहता है। हालाँकि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने में असफल रही, लेकिन फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के अभिनय की एक स्वर से प्रशंसा की गई। गुजारिश के बारे में कुछ कम ज्ञात तथ्य यहां दिए गए हैं ।