दिल्ली। भाजपा सांसद बृजभूषण अब नई मुसीबत में फंस गए है। महिला पहलवानों से रेप का आरोप लगने के बाद अब अवैध खनन का आरोप लगा है। गंगा सहित आसपास की नदियों में खोदाई की गई है। अलग-अलग विभागों की तरफ से नोटिस जारी हुए हैं।नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उस पर ओवर लोडेड ट्रकों, डंपरों को चलवाने का आरोप लगाया है। जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई है।
गंगा मिशन को नुकसान
उसके ट्रकों में गैर-कानूनी तरीके से रेत निकालने से स्वच्छ गंगा मिशन के काम को नुकसान पहुंचा। एमओईएफ, सीपीसीबी, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्वच्छ गंगा मिशन की कमेटी जांच कर रही है। कमेटी को जल्द ही रिपोर्ट पेश करने का कहा गया है।गोंडा में रेत निकालने से सड़क, पुल और सड़कों को ओवर लोड डंपरों और ट्रकों से नुकसान हो रहा था।
700 ट्रकों पर रोक
अलग-अलग आरोप लगने के बाद700 ट्रक में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। नदियों से निकाली गई रेत बेच कर करोड़ों रुपए गैर-कानूनी तरीके से कमाए जा रहे हैं। बताया गया है कि तीन गांव के आसपास रेत का अवैध खनन किए जाने से सड़कों को जोडऩे वाले पुलों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलों पर ओवर लोडेड डंपर निकालने और पुलों के नीचे रेत निकाले जाने से नुकसान हुआ है।