टिकटॉक दुनियाभर के कई देशों में बैन किया जा चुका है। भारत में भी टिकटॉक बैन है। लेकिन टिकटॉक के अस्तित्व मे आने के बाद से ही शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट की बढ़ी थी। फिर क्या था Mxtakatak, चिंगारी , यूट्यूब शॉर्ट्स , इंस्टाग्राम रिल्स जैसे कई वीडियो – म्यूजिक रीमिक्स फीचर, अस्तित्व मे आ गये कई मार्केट से टिकटॉक के गायब होने का फायदा यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रिल्सको मिला है हालाकि जिन जगहों मे टिकटॉक बैन नही है वहाँ शॉर्ट्स पंख नही फैला सका है। इसीलिए समय समय मे यूट्यूब और इंस्टाग्राम कुछ कुछ नए फीचर एड करता रहता है।
शॉर्ट्स से क्यूं आगे है रील्स?
शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील्स दोनों अलग प्रकार के यूजर के लिए उपयुक्त हैं। बहुत से लोग यूट्यूब शॉर्ट्स की तुलना में इंस्टाग्राम रील्स को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम का एलगोरिदम जो देखने की सलाह देता है वह लोगों को पसंद है और अक्सर बिना रीपीट के फ्रेश कंटेंट दिखाता है।
कॉम्पिटशन मे आगे जाने के लिए शॉर्ट्स ला रहा नये फीचर
कॉम्पिटशन मे आगे जाने के लिए शॉर्ट्स जल्द ही अपने क्रिएटर्स के लिए नए फीचर्स को लॉन्च किया है। इनमें कोलैब और Q&A फीचर शामिल है। कंटेंट क्रिएटर्स उनके शॉर्ट्स देखने वालों से सीधे बात कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि Q&A sticker के नाम से नया फीचर जो मिलने वाला है. शॉर्ट्स के कमेन्ट सेक्शन में ये फीचर मिलेगा जहां दर्शक क्रिएटर्स से सीधे सवाल-जवाब कर पाएंगे। अन्य फीचर्स मे यूट्यूब यूजर शॉर्ट्स फ़ीड में लाइव वीडियो के प्रिव्यू को ऐड करने के लिए एक्सपेरिमेंट कर रहा है।व्यूअर्स स्ट्रीम देखने के लिए क्लिक कर सकते हैं और फिर दूसरी लाइवस्ट्रीम से भरी फ़ीड को स्क्रॉल भी कर सकते हैं। इस फ़ीड में सब्सक्रिप्शन बेस्ड चैटिंग और मेंबरशिप जैसी क्रिएटर मोनेटाइजेशन सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
फीचर्स अभी टेस्टिंग फेज़ मे
यूट्यूब इस वक्त क्रिएटर्स के लिए लाइव वीडियो फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसके जरिए यूजर अपनी शॉर्ट फीड में लाइव वीडियो को ऐड कर सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस सुविधा को जल्द ही स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।