MP मे बनेगी अमेरीका जैसी सड़के – गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को मध्य प्रदेश में कुल 550 किलोमीटर की कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘2024 तक राज्य मे सड़क के बुनियादी ढांचे को USA के बराबर विकसित किया जाएगा।’ इसी के चलते गडकरी ने मध्यप्रदेश को 6,800 करोड़ रुपये की परियोजनाएं सौगात मे दी है। इन परियोजनाओं मे 28 राष्ट्रीय राज्यमार्ग का निर्माण होना है।
भोपाल-कानपुर ईकोनोमिकल कोरिडोर से होगा बहुत फायदा।
नितिन गडकरी ने कहा कि भोपाल-कानपुर आर्थिक कोरिडोर के निर्माण से सीमेंट और खनिजों का परिवहन आसान हो जाएगा और लॉजिस्टिक्स की लागत कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर के बनने से भोपाल से कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी का संपर्क बेहतर और सुरक्षित हो जाएगा।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी हुयी ऐक्टिव।
मध्यप्रदेश मे विधानसभा चुनाव 2023 मे होने हैं उसी को समझते बुझते हुए बीजेपी ऐक्टिव हो गई है। गडकरी ने सोमवार को कहा कि भगवान राम से जुड़े मध्यप्रदेश के ओरछा शहर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर से जोड़ा जाएगा।
शिवराज ने कहा था एमपी की सड़कें अमेरिका की तरह है ।
वैसे ना जाने बीजेपी, सड़क और अमेरीका का आपस मे क्या लव अफेयर है, पहले भी मामा शिवराज ने मध्यप्रदेश की सड़कों के बारे मे कहा था कि – ‘यहां की सड़के अमेरिका से भी ज्यादा बेहतर है।’ और अब गडकरी ने भी यूएस का ही उदाहरण दिया है। लेकिन इस बात से एक सवाल उठता है कि अगर मामा की उस बात को सिर्फ बोल बच्चन ना माना जा कर उनके शब्दों को सच मान लिया जाये तो फिर कायदे से मध्य प्रदेश को इतनी महंगी सड़क परियोजनाओं की क्या ही जरूरत है।