जया किशोरी से रिश्ते पर बोले धीरेंद्र शास्त्री..”हमारी दृष्टि बहन वाली”
बीते 1 महीने से सुर्खियों में रहे बागेश्वर धाम के मुखिया धीरेंद्र शास्त्री का ताजा इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। जमीन पर कब्जा, शादी ,जया किशोरी मुस्लिम दोस्त जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की है। एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं विवाह विरोधी नहीं हूं। सही समय आने पर विवाह भी करूंगा।शांति और सादगी के साथ विवाह होगा। कथा वाचक जया किशोरी के साथ नाम जोड़े जाने पर साफ इनकार कर दिया। बोले कि मेरी कभी उनसे बात भी नहीं हुई है। कभी कथा तक में नहीं मिला। वह एक कथावाचक है और मैं उनका सम्मान करता हूं। हमारी दृष्टि बहन वाली है।
जमीन पर कब्जे के आरोप में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सब काम विधिवत और नियमों से हुआ है। कलेक्टर सहित दूसरे सभी अधिकारियों की मंजूरी ली गई है। कहीं कोई चूक होती तो अब तक सामने आ जाती। यह
तो वही लोग इसे तूल दे रहे हैं जो हिंदू धर्म के विरोधी हैं।
मुस्लिम दोस्त की कहानी
– धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हां डॉक्टर मुबारक शेख हमारे अच्छे दोस्त हैं। छतरपुर के बस स्टेशन पर उनसे मुलाकात हुई थी। मुलाकात में हमारी खूब लड़ाई भी हुई थी बाद में जब उन्हें हमारे बारे में पता चला तो वह हमें मानने लगे। बागेश्वर धाम भी आए वहां पूजा पाठ में भी शामिल हुए।
बब्बर शेर हूं, डरूंगा नहीं
-शास्त्री ने कहा कि मैं बब्बर शेर हूं, मैंने सनातन धर्म का झंडा गाढ़ा है । किसी से डर लूंगा नहीं। ना मैं भगवान हूं और ना ही कोई चमत्कारी। सिर्फ बालाजी हनुमान का सेवक हूं । मैंने उनकी कृपा का अनुभव किया है । बार-बार खुद को साबित नहीं करूंगा मैं और मेरे बालाजी सब जानते हैं।