एक तरफ सीमा हैदर हैं, जो पाकिस्तान से अवैध रूप से हिंदुस्तान आई हैं,और अपने प्रेमी के साथ यहां खुलेआम रह रही हैं। तो वही दूसरी तरफ भारत की हमीद बानो हैं, जो गलती से पाकिस्तान पहुंच गई, लेकिन अब वो अपने परिवार के साथ हिंदुस्तान में अपने बच्चो से मिलने आना चाहती हैं, लेकिन नहीं आ पा रही हैं। मुंबई में उसका परिवार पुलिस से लेकर हर उस दरवाजे पर जाकर गुहार लगा चुका है, जहां से उसकी आवाज भारत और पाकिस्तान की सरकारों तक पहुंच पाए, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
बेटी यासमीन का कहना है
हमीदा की बेटी यासमीन कहती हैं, की पाकिस्तान का तो हम लोग सोच भी नहीं सकते है। एक साल तक हम लोग एजेंट के घर जाते थे कि मम्मी का फोन नहीं आ रहा, कुछ पता नहीं चल रहा है कुछ करिए वो बोलती ठीक है अच्छी है, हम लोग बार-बार एजेंट के पास जाते थे, तो वो एजेंट घर छोड़ कर वहां से चली गई। पाकिस्तान का तो हम लोग सोच भी नहीं सकते थे। हमें लगा वो दोहा कतर गई होंगी, क्योंकि पहले भी वहां काम के लिए जा चुकी थीं’’।
पाकिस्तान में हमीदा को सहारा देने वाले दूसरे पति भी गुजर गए
यासमीन शेख ने बताया कि हमारे पिता 21 साल पहले मां के लापता होने के तीन महीने बाद ही गुजर गए थे। अब पाकिस्तान में मां को सहारा देने वाले दूसरे पति भी गुजर गए हैं। अब पाकिस्तान में मां के होने की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवार हर दरवाजे पर गुहार लगा रहा है, लेकिन साल भर होने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिलती दिख रही है।
वायरल वीडियो से पता चला कहा है हमीदा
साल भर कोशिश करने के बाद परिवार ने भीउम्मीद छोड़ दी और सब भूल गए,लेकिन हमीदा वहां हर समय अपने बच्चों से मिलने के लिए तड़पती रहीं। अखिरकार 20 साल बाद पाकिस्तान के सामाजिक कार्यकर्ता वलीउल्लाह मारूफ के जरिए जब हमीदा का वीडियो वायरल हुआ, जिसके जरीए मुंबई मैं परिवार को पता चला और फिर वीडियो कॉल के जरिए बात होने लगी। यासमीन ने बताया कि तीन महीने वो किसी झोपड़ी में रही। वहां से निकली, तो एक शख्स ने उनसे शादी कर ली, क्योंकि उसकी बीबी की मरत्यु हो गया थी। जिसके बाद उनके बच्चों के लिए रोटी बनाने के लिए वो वहां रुक गई थीं।
भारत में हमीदा के कई अपने गुजर गए
हमीदा की बहन साहिदा कहती हैं कि बीस साल से हम लोग बिछड़ थे। सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द भेज दे हमारी बहन को,हमारे तीन भाई गुजर चुके हैं। एक बहन भी गुजर गई, अभी ये हमीदा को हमने बताया भी नहीं है। वो हमेशा पूछती हैं, लेकिन हमने उसको नहीं बताया। हमारी अपील दोनों सरकारों से है कि जल्दी उसे हमारे पास भेज दें। एक तरफ सीमा हैदर हैं, जो पाकिस्तान से अवैध रूप से हिंदुस्तान आई हैं और अपने प्रेमी के साथ यहां खुलेआम रह रही हैं। तो वही दूसरी तरफ भारत की हमीद बानो हैं, जो गलती से पाकिस्तान पहुंच गई, लेकिन अब वो अपने परिवार के साथ हिंदुस्तान में अपने बच्चो से मिलने आना चाहती हैं, लेकिन नहीं आ पा रही हैं।