नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग को डीम्ड यूनिवर्सिटी का स्टे्टस दे दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज इसकी घोषणा की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को एनसीईआरटी के 63वें स्थापना दिवस समारोह में एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा “एनसीईआरटी पहले से ही अनुसंधान और नवाचार में लगा हुआ है। यह राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है और इसलिए इसे ‘मानित विश्वविद्यालय’ का दर्जा दिया गया है,”। उन्होंने कहा कि देशभर में क्षेत्रीय और राज्य शिक्षा परिषदें एनसीईआरटी के ऑफ-कैंपस के रूप में कार्य करेंगी।
क्या है डीम्ड यूनिवर्सिटी का मतलब
NCERT को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद यहां पर ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन और डॉक्टरेट के कोर्स शुरू हो सकते हैं। साथ ही NCERT को कई तरह के एग्जाम, विभिन्न परीक्षाओं के लिए सिलेबस, एग्जाम पैटर्न आदि डिजाइन करने का जिम्मा भी सौंपा जा सकता है। हालांकि, अभी इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इन सब बातों को लेकर शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जानकारी साझा की जा सकती है।
लंबे समय से चल रही थी मांग
साथ ही शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी मांग को देखते हुए नए कोर्स भी शुरू कर सकेगा। अभी इसके केंद्रों पर संचालित होने वाले कोर्स स्थानीय विश्वविद्यालयों की संबद्धता से संचालित किए जाते है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने यह एलान एनसीईआरटी के 63 वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया।