विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर भयंकर कमाई की थी। और उससे भी ज्यादा ये लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही थी। यहां तक कि फिल्म को रिलीज हुए 1 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। लेकिन इसे लेकर कंट्रोवर्सी आज भी जारी है। हाल ही में दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने द कश्मीर फाइल्स और गदर 2 जैसे फिल्मों के बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर तंज कसते हुए उन्होंने इसे डेंजरस ट्रेंड बताया था। जिसका जवाब देते हुए अग्निहोत्री ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में विवेक ने कहा- मुझे नहीं पता।वो फैसला करें कि कौन सी अच्छी फिल्म हैं और कौन सी बुरी। मेरे ख्याल से उन्हें वो फ़िल्में पसंद है जिस मे भारत देश की बुराई दिखाई जाए। मैं उनकी एक्टिंग का फैन हूं और उन्हें फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ में भी कास्ट किया।लेकिन अब वो इस तरह की बातें करते हैं। शायद वो ज्यादा बूढ़े हो चुके है और जिंदगी से परेशान हैं। बहरहाल ये तो बात हुयी पुरानी फिल्म की फ़िलहाल द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री अब फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म आपको उस दौर में ले जायेगी जिस दौरान में कोरोना लोगों को निगल रहा है। चारो तरफ त्राहि थी, उपाय था बस वेक्सिन। इस फिल्म का ट्रेलर कल 12 सितंबर को रिलीज हो चुका है। यह भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ है।
विवेक की पुरानी फ़िल्मों ने उन्हें मेनस्ट्रीम सिनेमा के फिल्म मेकर्स के नामों मे शामिल कर दिया। डायरेक्टर अपनी अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ तैयार हैं जिससे बहुत उम्मींद लगायी जा रही है। फिल्म की तमाम कास्ट बेहतरीन है जिसमें नाना पाटेकर का नाम भी शामिल है। नाना ने हाल ही ‘गदर 2’ में नरेटर बनकर वापसी की थी, और अब वह बड़े पर्दे पर ‘द वैक्सीन वॉर’ में छा जाने को तैयार हैं।
वेलकम 3 मे ना होने की ये वजह बताई नाना ने
द वैक्सीन वॉर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान नाना से वेलकम 3 मे ना पर भी सवाल किए गए। दरअसल हाल ही ‘वेलकम’ का तीसरा पार्ट अनाउंस किया गया, जिसे अहमद खान डायरेक्ट करेंगे। वेलकम’ का पहला पार्ट 2007 में आया था, जिसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था। वहीं दूसरा पार्ट 2015 में आया। दोनों ही फिल्में हिट रहीं, और नाना पाटेकर उनका हिस्सा थे। इनमें उदय शेट्टी के रोल में नाना पाटेकर को खूब पसंद किया गया। ‘मजनू भाई’ अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी। लेकिन अब नाना तीसरे पार्ट में नजर नहीं आएंगे। नाना पाटेकर फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट का हिस्सा थे। ऐसे में जब वह तीसरे पार्ट में नहीं दिखे, तो फैंस हैरान रह गए। इसी को लेकर एक सवाल नाना पाटेकर से पूछ लिया गया। तब नाना पाटेकर ने बताया कि उन्हें वेलकम टू द जंगल के लिए अप्रोच नहीं किया गया।
नाना ने बताई ये वजह
वह बोले, ”वेलकम टू द जंगल’ में हम नहीं हैं। उनको लगता है कि हम पुराने हो गए हैं। इसलिए शायद उन्होंने नहीं लिया। लेकिन विवेक अग्निहोत्री को लगता है कि हम अब भी पुराने नहीं हुए हैं, इसलिए इन्होंने ले लिया। बस सिंपल है। और इंडस्ट्री कभी आपके लिए बंद नहीं होती। अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं, लोग आएंगे। आपको पूछेंगे। आपको ये समझना चाहिए कि आप वो काम कर सकते हैं या नहीं। हर एक को काम मिलता है, आप करना चाहते हैं या नहीं इस बात पर निर्भर है।’