भोपाल, प्रदेश मे विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है। ऐसे मे शिवराज सरकार ने लाड़ली बहनों को एक और सौग़ात दे दी है, बीते माह सावन और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में लाड़ली बहनों को केवल 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया गया था। अब सरकार हर महीने रसोई गैस सिलेंडर केवल 450 रुपये में देने जा रही है, जिसके लिए 15 सितंबर से आवेदन किया जा सकेगा, आवेदन प्रतिक्रिया की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ मे आमसभा को संबोधित करते हुए करेंगे ।
इस योजना का कोन कोन उठा सकेंगे लाभ
राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है की, इस योजना का लाभ वह लोग ले पाएंगे जो की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी है या फिर लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी है और जिनके नाम LPG कनेक्शन है ।
खातों मे आएंगे 450 रु
पिछले महीने केंद्र सरकार ने LPG की कीमतों में कटौती की थी, जिसके बाद सिलेंडर की किमत 1100रु से घट कर 900रु हो गाई है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गैस एजेंसी पर सिलिंडर रीफिल कराने पर निर्धारित कीमत देनी होगी और बाद में सरकार 450 रुपये लाभार्थियों के खाते में वापस कर के डाल देगी।
कैसे करे आवेदन?
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन केंद्रों पर इस योजना का रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन आईडी, गैस कनेक्शन कंज्यूमर नंबर और LPG कनेक्शन आईडी की जरूरत होगी। योजना में हितग्राही की पहचान का काम सरकार ऑयल कंपनी से प्राप्त डेटा के आधार पर करेगी। पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी 25 सितंबर तक पोर्टल पर आ जाएगी जिसे बाद मे अपडेट भी किया जाएगा।