अगर कोई एक चीज है जिस पर हम सर्वसम्मति से सहमत हो सकते हैं, तो वह यह है कि बड़े होते हुए हमें देखने के लिए सबसे अच्छे शो मिले हैं। टीवी शो आज उस जादू के आसपास भी नहीं हैं जो हमने ताकेशी कैसल और अन्य शो में देखा था। एक समय था जब शाम 6 से लेकर 8 बजे तक हर एक बच्चा टीवी पर पोगो चैनल के सामने हर रोज बैठा रहता था। तब ‘ताकेशी कैसल’ नाम के शो के कॉन्सेप्ट और जावेद जाफरी की मजेदार कमेंट्री ने इसे दर्शकों के बीच हद से ज्यादा फेमस कर दिया था। जापानी गेम शो ‘ताकेशी कैसल’ एक बार फिर वापसी करने जा रहा है। इस शो ने भारत में भी खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। अब ‘ताकेशी कैसल’ एक बार फिर बिल्कुल नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है, लेकिन इस बार इसमे कुछ बदलाव भी किए गए है।
टीटू मामा’ की आवाज में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे भुवन
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने कुछ ही दिन पहले लोकप्रिय जापानी गेम शो, ताकेशीज़ कैसल के भारतीय रीबूट की घोषणा की, आठ एपिसोड की श्रृंखला जल्द ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। जावेद जाफरी की जगह इस बार मोस्ट पॉपुलर यूट्यूबर भुवन बाम ने ली है। ‘ताकेशी कैसल’ के नए सीजन में भुवन बाम बैक ग्राउंड में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे, वो अपने ‘बीबी की वाइन्स’ के सुपरहिट कैरेक्टर ‘टीटू मामा’ की आवाज में।
सीज़न रीबूट मे काम करने के इच्छुक थे जावेद
जावेद जाफरी ने ट्विटर में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘क्या खयाल” मतलब वो अपने फैंस से पूछ रहे थे कि ताकेशी कैसेल शो रीबूट होने वाला है क्या फिर से इसमें कमेंट्री करू? खैर अब ये तय है कि जावेद ये सीजन नहीं करने वाले हैं। ऐसा क्यूँ हुआ ये अभी तक अस्पष्ट है।
फैंस ने भी शो को लेकर रिएक्शन दिए है एक अन्य यूजर ने कहा, “जावेद जाफरी दिग्गज है। ऐसा नहीं है कि भुवन बाम अच्छे नहीं हैं, लेकिन फैंस को अच्छा लगता अगर जावेद जाफरी वापसी करते।”वहीं, कुछ लोगों ने ‘ताकेशी कैसल’ में बुमन बाम की एंट्री को पसंद भी किया।
हालाँकि हम जावेद जाफरी की कॉमट्री को भुला नही सकते लेकिन उनकी विरासत को आगे ले जाने के लिए हमारे अपने टीटू मामा के अलावा कोई और बेहतर हास्य अभिनेता नहीं हो सकता था।