Cheques और we Rollin जैसे गानों के लिए मशहूर कैनेडियन पंजाबी गायक शुभनीत सिंह उर्फ शुभ के खिलाफ विरोध काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। क्रिकेटेर विराट कोहली ने भी शुभ को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है । ऐसे मे अब shark tank वाले अमन गुप्ता की कंपनी boat ने बड़ा फैसला लेते हुए शुभ के इंडिया मे होने वाले कॉन्सर्ट से नाता तोड़ते हुए अपनी स्पॉन्सरशिप वापस ले ली है।
Boat ने ट्वीट कर दी जानकारी
Boat कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट करके बताया कि बतौर भारतीय कंपनी म्यूजिक इंडस्ट्री और कम्युनिटी को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं, इसलिए जब हमें कलाकार शुभ के इस साल के शुरुआत में दिए बयान के बारे में जानकारी मिली तो हमने उनके शो से स्पॉन्सरशिप को वापस लेने का एलान किया हैं. कंपनी ने आगे लिखा कि हम भारत में वाइब्रेंट म्यूजिक कल्चर का समर्थन करते रहेंगे और कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मंच मुहैया कराते रहेंगे।
क्या है विवाद की वजह
सिंगर शुभ के खिलाफ हो रहे इस विरोध की वजह दरअसल उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट है। शुभ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट थी जिसमे भारत का नक्शा था पर इस मैप में शुभ ने पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्व के हिस्से को भारत से अलग दिखाया था. और इसके बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुभ का विरोध शुरू हो गया था।
भारत से करेंगे वर्ल्ड टूर की शुरुआत
23-25 सितंबर को मुंबई के कॉर्डेलिया क्रूज पर आयोजित होने वाले ‘क्रूज कंट्रोल 4.0’ कार्यक्रम का शुभ हिस्सा होने वाले हैं। इसके अलावा भी वह भारत में तीन महीने तक नई दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद सहित कई अन्य शहरों में अलग-अलग शोज करने वाले है, हाल ही मे दी गई जानकारी के मुताबिक भारत मे होने वाले इन कॉन्सर्टस से शुभ के वर्ल्ड टूर की शुरुआत होगी,जिसके तहत वह ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेटलिया, न्यू जीलैंड और अमेरिका भी जाएंगे।