मुंबई। क्रिकेट के सट्टे में फिल्मवाले भी उलझते दिख रहे हैं। आज सुबह इडी ने मुंबई और दिल्ली में दबिश दी है। मुंबई में फिल्म सितारे के मैनेजर के पास से ढाई करोड़ रुपए मिलने की खबर है। इडी को शक है कि कुछ नामी फिल्मवालों ने अपने स्टाफ और मैनेजर को लेनदेन और सौदेबाजी में शामिल किया। खुद का नाम न उछले, इसलिए अपने लोगों से काम करवाते रहे। हफ्ते भर पहले जब ‘महादेव एप’ के कर्ताधर्ताओं पर छापा पड़ा, तो 417 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। धीरे-धीरे परतें खुलती गईं। ये बात भी सामने आई कि महादेव एप के मुखिया सौरभ चंद्राकर की शादी में अभिनेत्री नुसरत भरुच, एली अविरम, गायक आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान सहित दो दर्जन सितारे गए थे। तभी से ये सब जांच एजेंसी के निशाने पर थे।
महादेव एप के मुखिया की शादी
आज सुबह हुई कार्रवाई में कौन-कौन चपेट में आया है, साफ नहीं है। सौरभ ने दुबई में शादी का रिसेप्शन रखा था। 200 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होना बताया था। फिल्मवालों में से कुछ तो नाचने-गाने के लिए गए थे, जिसका पैसा भी मिला था। कुछ ऐसे भी थे, जिनकी सौरभ से दोस्ती बताई जाती है। इडी को ये शक भी है कि फिल्मवालों के मैनेजर ज्यादातर कैश लेनदेन करते हैं। इस सिलसिले में उन्हें दुबई भी जाना पड़ता है। अलग-अलग जगह पर दस से बीस फीसद तक का कमीशन सेट है।