भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैचो की श्रंखला का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा। जिसे देखने बड़ी संखिया मे खेल प्रेमी पहुंचेगे। ऐसे मे लोगों को यातायात से जुड़ी समस्यो का सामना न करना पड़े इसके लिए इंदौर प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है । उस दिन होल्कर क्रिकेट स्टेडियम के पास की सड़कों पर यातायात या तो डायवर्ट किया जाएगा या प्रतिबंधित किया जाएगा। यह व्यवस्था 24 तारीख को सुबह 11 बजे से मैच समाप्त होने तक ही प्रभावशील रहेगी ।
प्रतिबंधित मार्ग:
लेटरन चौराहे से जंजीरवाला चौराहे की तरफ़ जाने वाला रास्ते से सुबह 11 बजे से मैच खत्म होने तक केवल पास धारक वाहन और आपातकालीन वाहन ही आ जा सकेंगे । लैंटर्न चौराहे से जंजीरवाला चौराहे की ओर आने-जाने वाले वाहनों को दोपहर दो बजे से मैच समाप्त होने के एक घंटे पहले तक सड़क के एक तरफ से आने-जाने की अनुमति होगी।एमजी रोड सर्किल और रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज एवं राजकुमार ब्रिज पर लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
परिवर्तित मार्ग:
पास धारक वाहनों और सिटी बसों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट किया जायेगा। गीता भवन चौराहे से घंटाघर की ओर जाने वाले वाहनों को धक्कन वाला कुआं होते हुए मधुमिलन चौराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा। रीगल चौराहे से एमजी रोड, हाईकोर्ट और पलासिया की ओर जाने वाले वाहनों को मधुमिलन की ओर डायवर्ट किया जाएगा। विजय नगर की ओर से आने वाले और इंडस्ट्री हाउस से राजकुमार ब्रिज होते हुए मरीमाता की ओर जाने वाले वाहनों को एलआईजी चौराहे से पाटनीपुरा चौराहा, परदेशीपुरा और सुभाष नगर और कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होते हुए मरीमाता की ओर मोड़ दिया जाएगा। रीगल से पलासिया जाने वाले वाहन व्हाइट चर्च और उसके बाद एबी रोड होते हुए जा सकेंगे। यातायात असुविधा से बचने के लिए परिवर्तित मार्गों का प्रयोग करें। दर्शकों की सुविधा के लिए सिटी बसें यात्रियों को घंटाघर और हाई कोर्ट चौराहे के पास उतारेंगी, जहां से दर्शक पैदल चलकर स्टेडियम की ओर जा सकेंगे।
पासधारी वाहनों के लिए प्रवेश मार्ग:
पासधारी वाहन घंटाघर की ओर से विवेकानन्द स्कूल एवं बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में प्रवेश कर पाएंगे । पार्किंग पास वाले वाहन स्टेडियम के अभय प्रशाल आईटीसी के अंदर या बाहर लालटेन चौराहा और यशवन्त क्लब रोड से प्रवेश करेंगे।बिना पास वाले वाहनों के लिए बाल विनय मंदिर स्कूल और एसजीएसआईटीएस और पंचम की फेल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
पार्किंग स्थल:
पास धारकों के लिए अभय प्रशाल और आईटीसी पार्किंग ,बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग,विवेकानन्द स्कूल पार्किंग,बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किंग मे पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वही बिना पास वाले वाहनों के लिए बाल विनय मंदिर स्कूल और एसजीएसआईटीएस और पंचम की फेल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।