भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाना है, मैच होल्कर स्टेडियम (इंदौर) मे खेला जाएगा, जिसके चलते दोनों टीमें रविवार इंदौर पहुंच चुकी है। विराट टीम से 8 घंटे पहले ही इंदौर पहुंच गये थे, उन्होंने एक्टर करन वाही के साथ एक मोबाइल ब्रांड के लिए एड शूट किया।
क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत ।
रोहित एंड टीम सीरीज के दोनों मैच जीत, बुलंद हौसलों के साथ इंदौर पहुंची है| अगर भारत कल होने वाले मैच को जीत जाती है तो न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के साथ भारत वनडे रैंकिंग मे नंबर एक पर पहुंच जाएगी।
होल्कर स्टेडियम मे है भारत का शानदार रिकॉर्ड।
होल्कर स्टेडियम पर भारत का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है, अब तक होल्कर पांच वनडे मैचों की मेजबानी कर चुका है और इस स्टेडियम मे भारत आजतक कोई भी वनडे मैच नही हारा है,इस रिकॉर्ड को भारत आगे भी बरकार रखना चाहेगा।
महाकाल के दर्शन करने पहुंची टीम, पंत के लिये की प्रर्थना।
टीम के कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने उज्जैन के सुप्रसिद्ध महाकाल मंदिर जाकर दर्शन किये, खिलाडियों मे सूर्य कुमार यादव, वाशिंग्टन सुन्दर और कुलदीप यादव भी शामिल थे। टीम ने शिव की भस्म आरती में भाग लिया और साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत के जल्दी स्वस्थ हो जाने के लिए प्रार्थना भी की।