कैलाश विजेवर्गीय , नरेंद्र सिंह तोमर जैसे दिग्गजों के नाम
मध्य प्रदेश मे कुछ ही दिनों मे विधानसभा चुनाव होने है ऐसे मे सियासत गरमाती जा रही है, 39 प्रत्याशियों के नामों वाली पहली सूची पहले ही जारी कर चुकी भाजपा ने अपने केंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमे भी 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने 37 साल से लेकर 72 साल के उम्मीदवारो पर दांव लगाया है। जिसमे कई दिग्गज नेता भी शामिल है ।
3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को दिया टिकट
इस बार प्रदेश मे हमे कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की बीजेपी ने विधानसभा के चुनावी मैदान मे 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को उतारा है । केंद्रीय मंत्रियों में मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है साथ ही जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह यह उन्ह सांसदों के नाम है, जिन्हे पार्टी द्वारा टिकट दिया गया है ।
3 विधायकों के कटे टिकट , 7 पूर्व विधायकों को फिर मिला मौका
दूसरी लिस्ट की 39 सीटों मे से 36 सीटें ऐसी है जिनमे 2018 के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था ।बाकी बची 3 सीटों पर BJP ने मौजूदा विधायकों का टिकट काट नए उम्मीदवारों को टिकट दिया हैं। इनमें मैहर से नारायण त्रिपाठी, सीधी से केदारनाथ शुक्ला और नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल का टिकट काटा गया है। तो वही पार्टी ने 7 पूर्व विधायकों पर पुनः भरोसा दिखते हुए एक बर फिर मौका दिया है । इनमें श्योपुर से दुर्गालाल विजय, मुरैना से रघुराज कंसाना, सेंवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल, डबरा से इमरती देवी, करैरा से रमेश खटीक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, सिहावल विश्वामित्र पाठक, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी, थांदला से कल सिंह भाबर, देपालपुर से मनोज पटेल और सैलाना से संगीता चारेल का नाम है।
इंदौर क्षेत्र क्रमांक-1 कैलाश विजयवर्गीय लड़ेंगे चुनाव
भाजपा द्वारा जारी की गई दूसरी सूची के कुछ नामों ने सभी को चौंकाया है । इसमे सबसे ज्यादा हैरान करने वाला बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का हैं। जिन्हे पार्टी ने इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से अपना उम्मीदवार बनाया है ।फिलहाल क्षेत्र क्रमांक 1 सीट से कांग्रेस के संजय शुक्ला विधायक हैं। जिनका परिवार भी बीजेपी बैकग्राउंड से जुड़ा हुआ है और विजयवर्गीय की तरह शुक्ला भी धार्मिक आयोजन करते है और क्षेत्र की जनता को अयोध्या जैसे धार्मिक स्थल की यात्राएं कराते रहे हैं।ऐसे में इंदौर 1 का मामला रोचक होता दिख रहा है ।