यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। “मैं चोर का बेटा नहीं हूं, फौजी का बेटा हूं, मर जाऊंगा पर इनके आगे झुकूंगा नहीं”। ज्यूडिशियल कस्टडी में मनीष के दिए इस बयान को लेकर पटना पुलिस ने 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है वो मनीष को बेऊर जेल से लाने और ले जाने वाली एस्कॉर्ट टीम में शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 सितंबर को मनीष कश्यप को पटना स्थित सिविल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोशल मीडिया पर जैसे ही उनके तल्ख बयान वाला वीडियो आया वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस के आला अफसरों ने इसी वीडियो पर संज्ञान लिया और पटना SSP को पूरे प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया है।
“मैं फौजी का बेटा हूं, मर जाऊंगा पर झुकूंगा नहीं”
अधिकारियों के मुताबिक पुलिस की मौजूदगी में मनीष ने मीडिया के लोगों से बात की। इसलिए SSP ने इस मामले में एस्कॉर्ट में शामिल सभी पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। बिहार सरकार को टारगेट करते हुए मनीष कश्यप ने कहा था कि मुझे झुकाने का प्रयास किया जा रहा है। मगर, मैं फौजी का बेटा हूं… मैं मर जाऊंगा पर इन लोगों के आगे नहीं झुकूंगा।
हाथ में लगी हथकड़ी को दिखाते हुए उसने कहा था कि यह हथकड़ी और ईमानदार आदमी के हाथ में लगी है। डेढ़ महीने से एक शब्द नहीं बोला है। कोर्ट में आता हूं और चुपचाप जाता हूं। मनीष ने यह भी कहा कि आजाद देश के आजाद बिहार में ई नेता से डरेंगे हम। उन्होंने कहा, ‘हम चारा चोर के बेटा थोड़े ही है, जो हम डरेंगे।
“जेल से निकलने के बाद अब नहीं रोएगी कोई मां!”
वायरल वीडियो में पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए मनीष की मां भी उन्हें गले से लगाकर रोती हुई दिखाई दीं। मां को गले से लगाकर मनीष ने कहा, “मां तुम्हारा बेटा वादा करता है कि चाहे कुछ भी हो जाए एक भी मां के आंखों में आंसू नहीं आने देगा। हम मर जाएंगे लेकिन झुकेंगे नहीं। आज मेरी मां की आंखों में आंसू है ना। हम वादा करते हैं कि जिस दिन जेल से छूटेंगे लाखों मां के आंखों का आंसू पोछूंगा”। बता दें, बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप 6 महीने से जेल में बंद हैं। मनीष कश्यप पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा है। हाल ही में वो तमिलनाडु से पटना जेल में शिफ्ट हुए हैं।