वर्ल्डकप 2023 से पहले अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ये एक बार पहले भी हो चुका है तब सिलेक्टर्स पर अश्विन और चहल को ना लेने को लेकर लोगों ने इन्टरनेट पर मोर्चा खोल दिया था, पर BCCI ने फ़ाइनल स्क्वॉड में अब एक बदलाव किया है। वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा की टीम में ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन को जगह मिली है। अश्विन को इंजरड अक्षर पटेल के स्थान पर भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है। रविचंद्रन अश्विन का ये तीसरा 50 ओवर विश्वकप हैं।
अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था, और उन्होंने इंदौर में 3/41 सहित दो मैचों में चार विकेट लिए। अश्विन भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी गए जहां वे शनिवार, 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेलेंगे। अश्विन के टीम मे शामिल होने का संकेत तब मिला जब उन्हें श्रृंखला के शुरुआती मैच में भारत की पांच विकेट से जीत के बाद देर रात बल्लेबाजी अभ्यास के लिए दौड़ते हुए देखा गया था। हालाकि टीम मे वाशिंगटन सुन्दर भी हो सकते थे। लेकिन वे अब एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए चीन जा चुके है।उन्होंने भले ही वनडे क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन ऐसा नहीं है कि क्रिकेट ही नहीं खेला है। वह अनुभवी हैं और उनके पास विविधता है।और बड़े टूर्नमेंट खेलने का अनुभव है। यानी संकेत दिए जा रहे थे कि अश्विन के लिए विकल्प खुले हैं। और आखिर उन्होंने इस विकल्प को अश्विन ने उत्तर बना ही लिया।
अश्विन के आने से रोहित को क्या फायदा
बड़ा सवाल है, कि आखिर अश्विन के आने से टीम इंडिया को फायदा क्या होगा। अश्विन को कितनी बार प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी यह काफी हद तक परिस्थितियों और टॉस पर निर्भर करेगा। लेकिन अश्विन के आने से टीम को ये फायदे जरूर हो सकते हैं।
- अश्विन मे खेल को लेकर पैशन भी है और गेम अवेयरनेस भी।
- अश्विन के पास कई वैरायटी है। उनका लेफ्टी बैट्समैन के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन है। तो सामने वाली टीम में अगर बाएं हाथ के बल्लेबाजों की अधिकता है तो फिर अश्विन कमाल धमाल कर सकते हैं।
- अश्विन के आने से टीम इंडिया की कुलदीप यादव पर निर्भरता कम होगी। अगर कुलदीप पर विपक्षी टीम हमला कर दबाव बनाती है तो अश्विन के पास संतुलन बनाने की क्षमता है।
चेपॉक मैदान मे चल सकता है अश्विन का जादू
भारत का विश्व कप अभियान 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होगा – जहां की पिचें धीमी हैं और स्पिन को मदद मिलती है, अश्विन, जिन्होंने भारत और चेन्नई सुपर किंग्स अपना घरेलु क्रिकेट और तमिलनाडु प्रीमियर लीग मे इस स्थान पर काफी मैच खेले हैं, उनका इस मैदान मे खेलने का अनुभव भारत के काम आयेगा। इसके बाद लखनऊ में इंग्लैंड और दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच होगा। ये मैदान भी स्पिन गेंदबाजों को पसंद आएंगे। वे अपने अनुभव का इस्तेमाल कर के बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। अश्विन के पास 115 एकदिवसीय मैचों में 155 विकेट का अनुभव हैं।
भारत विश्व कप टीम काफी बैलेंस्ड
2019 विश्वकप टीम से इतर इस बार की भारतीय स्क्वाड ज्यादा बैलेंस्ड नजर आ रही है। टीम कुछ इस प्रकार है।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।