रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने मिश्रित युगल में चीनी ताइपे के खिलाफ तीसरा सेट टाई-ब्रेकर जीतने के बाद स्वर्ण पदक जीता, इसी के साथ भारत का टेनिस मे एशियन गेम्स मे ये 10वां गोल्ड भी है। साथ ही men’s doubles में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी के रजत पदक के बाद टेनिस में भारत का दूसरा पदक भी सुरक्षित हो गया है।
सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल ने शूटिंग इवेंट्स मे भारत के हैरतअंगेज प्रदर्शन को जारी रखते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया, लेकिन उन्हें फाइनल में चीन से 14-16 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
मीराबाई पदक पाने में असफल रहीं
भारत के लिए ओलिंपिक मे मेडल लाने वाली मीराबाई चानू को तीसरी कोशिश में भी लिफ्ट नहीं मिल पाई और उन्हें निराशा हाथ लगी है। उनका कुल वजन स्कोरकार्ड 191 किलोग्राम है जो उन्हें चौथे स्थान पर रखेगा। और इस तरह वे मेडल की रेस से बाहर हो गई है।
3×3 बास्केटबॉल महिला: भारत क्वार्टरफाइनल मे
भारत की 3×3 बास्केटबॉल महिला टीम ने मलेशिया पर 16-6 से जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत के लिए वैष्णवी यादव ने सर्वाधिक 9 अंक बनाए। क्वार्टरफाइनल में भारत का सामना चीनी ताइपे से होगा।
इस तरह से खबर लिखे जाने तक भारत 9 स्वर्ण और कुल 35 पदकों के साथ 5वें स्थान पर कायम है।