समुद्र तट से 19024 फीट की ऊंचाई पर मौजूद लद्दाख के उमलिंग ला में world की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क पर इंटरनेशनल फैशन रनवे का आयोजन किया गया। इसमें 14 देशों की मॉडल्स ने भाग लिया। Vibrant लद्दाख फेस्टिवल के तहत इसका आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन ने दुनिया की सबसे ऊंची जगह पर आयोजित फैशन शो का world record बनाया है l
लद्दाख की पारंपरिक पोशाक में नजर आई मॉडल्स
इस आयोजन ने दुनिया भर का ध्यान अपनी और खींचा। इस फैशन शो का मकसद गी टैग प्रमाणित लद्दाख के पशमीना का पूरी दुनिया में प्रचार प्रसार करना था। इसी लिए कार्यक्रम के दौरान मॉडल्स लद्दाख की पारंपरिक पोशाक और पश्मीना पहनकर cat walk करती नज़र आई। साथी ही मॉडलों द्वारा पहने गए रेशम के बने मौजों ने भी सब को आकर्षित किया।
Guinness Book of World Records मे शामिल हुआ नाम
लद्दाख प्रदेश प्रशासन, लेह स्वायत्त पूर्वतीय विकास परिषद और लद्दाख Arts and Entertainment Alliance ने सेना व सीमा सड़क संगठन के सहयोग से इस फैशन शो का आयोजन Vibrant लद्दाख महोत्सव के तहत किया। 19024 फीट की ऊंचाई पर आयोजित हुए इस फैशन शो का नाम सबसे ऊंची जगह पर आयोजित फैशन शो के रूप में Guinness Book of World Records में दर्ज हो गया है।
केंद्र सरकार ने दी विशेष अनुमति
इस फैशन शो में भाग लेने आई International models को ग्रह मंत्रालय के आदेश के बाद चीन सीमा से लगे पूर्वी लद्दाख में जाने और रात बिताने की विशेष अनुमति मिली। अब तक विदेशी नागरिको को हानले में रात के समय ठहरने की इजाजत नहीं थी।