हांग्जो में चल रहे एशियाई खेल के 11वें दिन भी भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी और भारत के गोल्डन बॉय ‘नीरज चोपड़ा’ ने एशियाई खेलों में 88.88 मीटर के सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। नीरज का एशियाई खेलों में लगातार ये दूसरा स्वर्ण पदक है। उनके साथ, भारत के किशोर जेना ने 87.54 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता।
आज हुए दूसरे इवेंट्स मे भारत ने compound archery mixed टीम फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। ज्योति सुरेखा वेन्नम और प्रवीस ओजस देवताले शानदार फॉर्म के बलबूते। भारत की वर्तमान मेडल संख्या 79 है, जो जकार्ता 2018 (70) में उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ से बेहतर है। भारत ने 35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम फाइनल में भी कांस्य पदक जीता। जबकि लवलिना बोर्गोहेन ने महिलाओं के 75 KG मुक्केबाजी फाइनल में 0-5 से हारने के बाद रजत पदक जीता। 57 किग्रा महिला मुक्केबाजी सेमीफाइनल में हारने के बाद परवीन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सुनील कुमार ने पुरुषों की ग्रीको-रोमन 87 किलोग्राम कुश्ती में कांस्य पदक जीता। उन्होंने किर्गिस्तान के अताबेक अजीसबेकोव को 2-1 से हराया।
बैडमिंटन मे पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी को हराकर women singles के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया एचएस प्रणॉय ने कजाकिस्तान के दिमित्री पानारिन को हराकर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया भारत की ट्रीसा जॉली, गायत्री गोपीचंद महिला युगल प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की सोयॉन्ग किम और हेयॉन्ग कोंग से हार गईं भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के लियो रोली कारनांडो और डेनियल मार्थिन को हराया। कुल मिला कर भारत के लिये ये दिन भी काफी अच्छा रहा।