Asian Games मे जहां एक तरफ भारत के कई युवा चेहरों ने शानदार प्रदर्शन के बलबूते मेडल जीत भारत का गौरव बढ़ाया है। भारत ने 80 से ज्यादा मेडल्स जीत लिए है और वह शतक के करीब भी है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई दिग्गज खिलाड़ी वा पूर्व मेडलिस्ट के हाथ सिर्फ निराशा आयी है। पहले मीराबाई चानू, पीवी सिंधु और अब बजरंग पुनिया इन तीनों से ही भारत को बहुत उम्मीद थी लेकिन ये सब मेडल की रेस से बाहर हो चुके है।
बजरंग को बिना ट्रायल मिली थी डायरेक्ट एंट्री
बजरंग, जिन्होंने इस साल का एक बड़ा हिस्सा प्रैक्टिस के बजाये WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बिताया था। बजरंग ने इतने बड़े इवेंट में भाग लेने से पहले किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था। एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल से भागने और फिर एशियन गेम्स के लिए डायरेक्ट एंट्री पर बजरंग की काफी आलोचना हुई थी। जबकि उनकी जगह विशाल कालीरमन को होना चाहिये था जिन्होंने ट्रायल भी जीता था। लेकिन विशाल को पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में स्टैंड-बाय के रूप में रखा गया था।
बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल में ईरान के रहमान अमौजादखलीली ने 1-8 से हरा दिया, भले ही वह हमवतन अमन सहरावत के साथ कांस्य पदक की दौड़ में बने हुए हैं लेकिन इस बार गोल्ड जितने का उनका सपना अधूरा ही रह जायेगा। बजरंग की हार के बाद सोशल मीडिया पर कई फैन्स बुरी तरह भड़क उठे। लोगों ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या इसलिए ही बजंरग पुनिया को डायरेक्ट एंट्री चाहिए थी।
भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मे।
भारत ने एशियन गेम्स में क्रिकेट के फाइनल में जगह बना ली है। इस बार भारत ने अब तक इन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। आज 13वें दिन (6 अक्टूबर) भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश एकतरफ़ा मुकाबले मे हराया कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (35) और तिलक वर्मा (55) ने आतिशी पारी खेली। जीत के लिए मिला 97 रनों का लक्ष्य भारत ने 9.2 ओवर्स में हासिल कर लिया।और अब भारतीय टीम गोल्ड मेडल के लिए खेलने उतरेगी।
कबड्डी टीमें भी फाइनल मे।
आज शुक्रवार को पुरुष कबड्डी सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 61-14 से हरा दिया। सात बार के चैंपियन शनिवार को एशियाई खेलों के इतिहास में अपने आठवें स्वर्ण पदक के लिए लड़ेंगे। इस बीच, भारत मौजूदा खेलों में महिला कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में भी पहुंच गया है।