एशियन गेम्स 2023 में मेन्स क्रिकेट ईवेंट के दोनों फाइनलिस्ट तय हो गये हैं जो अब गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगे। आज 6 October की सुबह भारत ने बांग्लादेश को हराकर एशियन गेम्स में क्रिकेट के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को एकतरफ़ा मुकाबले मे हराया कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (35) और तिलक वर्मा (55) ने आतिशी पारी खेली। जीत के लिए मिला 97 रनों का लक्ष्य भारत ने 9.2 ओवर्स में हासिल किया था।
श्रीलंका के बाद पाक भी हुआ अफगानी उलटफेर का शिकार।
दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तानी टीम 18 ओवर में ही सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से आमेर युसुफ ने सबसे ज्यादा 24 रन की पारी खेली। वहीं उनके 7 खिलाड़ी सिंगल डिजीट स्कोर पर आउट हो गए।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पाकिस्तान से कुछ बहुत अलग नहीं थी। शुरुआती विकेट और मध्यक्रम के शुरुआती चरण में नई गेंद के सामने आने के बाद, अफगान बल्लेबाजों को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी जो बीच में नूर और अफसर के बीच आई जिसने अफगानों को खेल में ला दिया। और अंततः उन्होंने मैच जीत लिया। अफगानी शेरों ने इससे पहले quarter final मुकाबले मे श्रीलंका को हराकर उलटफेर किया था।
अफगानी गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज पस्त।
अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद, कैस अहमद और जहीर खान के साथ मिलकर पाकिस्तान के बल्लेबाजी ऑर्डर की कमर तोड़ दी।फरीद ने 3, कैस और जरीर ने 2-2 विकेट चटकाए।
कप्तान गुलबदिन नाईब का दोहरा प्रदर्शन।
गुलबदिन नाईब ने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में जीत दिलाते हुए उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। गेंदबाजी मे 1 विकेट हासिल करने वाले गुलबदीन ने 19 गेंद पर 26 रन की पारी खेल टीम को फाइनल का टिकट दिलाया।