बिहार के भोजपुर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सोन नदी में डूबने से एक महिला सहित 4 लड़कियों की मौत हो गई। यह सभी जितिया व्रत के दौरान अपने परिजनों के साथ बहियारा पथरिया घाट पर नहाने गई थी। तभी मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान पांचों गहरे पानी में चली गई और इस हादसे का शिकार बन गई। नदी में पानी का भाव इतना तेज था की एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पाचों नदी के तेज बहाव में बह गईं। वाह मौजूद लोगों ने कहा कि महिलाएं जब तक बचाव के लिए लोगों से कहती तब तक पांचों नदी की तेज बहाव में समा गई थीं।नदी में डूबने वाली 20 साल की शादीशुदा अनीता कुमारी,16साल की निशा कुमारी,19 साल की अंजली कुमारी,16 साल की पूनम कुमारी और 15 साल की सुमन कुमारी शामिल है।
2 लड़कियों की तलाश जारी।
वहीं, घटना के बाद चांदी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लड़कियों के बचाव कार्य में जुट गई। बता दें कि सोन नदी में डूबी 5 लड़कियों में से तीन के शवों को रविवार की सुबह पाच बजे बरामद कर लिया गया था। लेकिन दो का अभी कुछ आता- पता नहीं है। उनको ढूँढने की तलाश की जा रही है। इधर, इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। पूरे गांव में चीख पुकार मची हुई है।
24 घंटे में डूबने से 22 लोगों की मौत।
वही पिछले 24 घंटों में जितिया व्रत के दौरान नदी, तालाब, पोखर सहित अन्य जलाशयों में डूबने से 22 लोगों की मौत हो गई। इनमें से सबसे अधिक भोजपुर जिले में पांच लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के नौ जिलों में डूबने से 22 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक भोजपुर जिले के पांच लोग शामिल हैं। जहानाबाद जिले में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि पटना और रोहतास जिले में 3- 3 और दरभंगा तथा नवादा में 2-2 लोगों की डूबने से मौत हुई है। साथ ही मधेपुरा, कैमूर और औरंगाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक।
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 9 जिलों में कुल 22 लोगों की डूबने से मौत हुई है। नदी में डूबने से हुई लोगों की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया और मरने वाले लोगों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।