मध्य प्रदेश मे होने वाले विधानसभा चुनाव की तरीकों के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट मे पार्टी ने 57 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों से पर्दा हटाया है। पहले यह अटकले लगाई जा रही थी, की इस बार कई मंत्रियों के टिकट कट सकते है लेकिन अब इस सवाल का जवाब मिल चुका ह। पार्टी ने मंत्रियों को एक बार फिर मैदान मे उतारा है। बातें ऐसी भी चल रही थी की सीएम शिवराज इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे, पर वह बातें सिर्फ बातें ही बनकर रह गई क्योंकि शिवराज एक बार फिर बुधनी से चुनाव लड़ रहे है।
मंत्रियों को मिले टिकट
57 उम्मीदवारों की इस सूची मे 25 मंत्रियों के नाम है। भाजपा ने चौथी सूची में राज्य के 34 में से 25 मंत्रियों को चुनावी मैदान मे उतारा है। इनमे मुखमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी मौजूद है जोकि बुधनी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अन्य बड़े चेहरों मे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से शामिल है।
कुल 136 प्रत्याशी हूए घोषित
अब तक भाजपा 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चार सूची जारी करके अपने 136 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। पार्टी ने पहली और दूसरी सूची मे 39 – 39 उम्मीदवार घोषित किये थे। तो वही तीसरी सूची मे केवल एक नाम था। पार्टी ने छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी को उम्मीदवारी घोषित किया था। अब चौथी लिस्ट भी हमारे सामने आगाई है, जिसमे 57 नाम है।