आज के इस आधुनिक युग मे cyber ठगी बेहद आम बात हो गई है। सरकार द्वारा इसको लैकर जागरुकता फैलाई जा रही लेकिन बावजूद इसके आम जनता से लेकर जानी-मानी हस्तियों तक इस आधुनिक ठगी का शिकार हो जाते है। कई बार ठग शोबिज से जुड़े सितारे को भी चुना लगा देते है। हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी के साथ भी ठगी होने की खबर सामने आई है।
ठगी के बाद आए सुर्खियों मे
साल 2021 में आई web series ‘special ops 1.5’ में आफताब को आखिरी बार रॉ ऑफिसर की भूमिका में देखा गया था। जिसके बाद से ही वह अभिनय के क्षेत्र से दूर हैं। लेकिन आफताब अब अचानक ही सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल अभिनेता के साथ लाखों की ठगी हुई है, जिसकी वह फिलहाल खबरों मे बने हुए है।
आफताब के साथ हुआ KYC Fraud
आफताब शिवदासानी KYC Fraud किया गया है। उन्हें KYC कराने के बहाने से लाखों का चूना लगाया है। अभिनेता के पास एक unknown no. से मैसेज आया था। जिसमे एक link दी गई थी और बैंक से जुड़े अपने KYC Details को update करने का निर्देश दिया गया था। साथ ही update न करने पर account suspend कर दिये जाने की चेतावनी दी गई थी। जिसे देखते हुए आफताब ने link पर click कर दिया जिसके बाद उनके खाते से 1,49,999 रुपये कट गए। घटना होते ही अभिनेता ने अपने बैंक को सूचना दी और फिर पुलिस से मामले की शिकायत कर प्रकरण दर्ज करवाया जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।