उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 90 साल की बुजुर्ग महिला शैल कुमारी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर की है। आपको बता दे की जब 90 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या हुई है उस समय वह घर में अकेली थी। इस घटना को एक या उससे ज्यादा बदमाशों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है की शैल कुमारी की जिस घर में घटना हुई है उस घर में वह अकेली रहती थी। हालांकि घटना की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सिर पर वार कर और चाकू से गला रेतकर बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है।
बुजुर्ग महिला के 4 बेटे है
90 साल की बुजुर्ग महिला शैल कुमारी के अपने 4 बेटे हैं। जिनमें से एक बेटा रमेश अपने परिवार के साथ लंदन में रहता है। दूसरा बेटा मुकेश चंद्र शर्मा जो फॉरेंसिक विभाग से रिटायर्ड है डिप्टी डायरेक्टर के पद पर रहा है, अपने परिवार के साथ लखनऊ के ही जानकीपुरम इलाके में रहता है। जबकि, बाकी दोनों बेटे आलोक और महेश भी अपने-अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं।
बेटे की गोद में तोड़ा मां ने दम
शैल कुमारी ने बेटे मुकेश की गोद में दम तोड़ा है। पुलिस के मुताबिक मुकेश जब पहुंचे तो उन्होंने जैसे ही शैल कुमारी की गर्दन में हाथ लगाकर मां कहकर बुलाया तो उन्होंने बेटा कहकर झटका देने की कोशिश की और तभी सांसें थम गईं। शैल कुमारी मुकेश को बहुत चाहती थी। मुकेश भी सुबह-शाम उनका हालचाल लेने और उनकी जरूरत का सामान देने आते थे।
घरवालों का कहना है
घरवालों का कहना है की सुबह उनकी शैल कुमारी से फोन पर बात हुई। लेकिन शाम को जब उन्होंने कई बार काल की और उन्होंने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया। जिसके बाद जब पड़ोसी घर में गए तो देखा कि शैल कुमारी जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस और घरवालों को दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
हादसे की वजह साफ नहीं
डीसीपी ने इस घटना को चोरी की घटना नहीं बताई है, इस घटना पर उन्होंने हुए कहा, की यहाँ ऐसा नहीं लग रहा है कि कोई चोरी या डकैती हुई है, क्योंकि इस घर में कोई महंगा सामान नहीं है और नहीं हाथा पाई की कोई घटना नजर आ रही है। सब कुछ सही सलामत है अपराध कैसे और किसने किया इसके पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं है।हालांकि पुलिस अधिकारी इस घटना की वजह को जानने की कोशिश कर रही है।