मध्य प्रदेश में फिलहाल लंबे समय से बारिश रूखी हुई है। जिसकी वजह से तापमान लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है और लगातार गर्मी पड़ रही है।जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अक्टूबर के महीने में गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिसके बाद अब मानसून ने वापसी कर ली है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में दिनभर रुक-रुक कर बादल छाए रहे। तो कुछ -कुछ जगह पर हल्की-हल्की बारिश भी हुई है,तो वहीं दूसरी और देखा जाए तो छिंदवाड़ा जिले में 2 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है। साथ ही आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश के लिए yellow alert भी जारी किया गया था।
24 घंटों में बदल सकता है मौसम
India Meteorological Department ने ग्वालियर, नीमच सहित करीब 9 जिलों में तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले 24 घंटों के में बारिश का मौसम बदल सकता है। वही तेज दूसरी और 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को कई जिलों में तेज बारिश होने कई संभावना बताई है। जिसमे सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, और दतिया जिलों में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा रतलाम, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और शिवपुरी जिले में कहीं-कहीं बारिश तेज हवा और चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।